शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले का नतीजा कुछ ही घंटों में आ गया है|नतीजे बुधवार शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे| इस नतीजे को लेकर राहुल नार्वेकर ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है|साथ ही नार्वेकर ने यह भी साफ किया कि हम एनसीपी के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर 30 जनवरी तक नतीजे देने की कोशिश करते रहेंगे|
सुनवाई पूरी हो चुकी है और हम कार्रवाई पूरी कर बुधवार को फैसला सुनाने की पूरी कोशिश करेंगे| परिणाम आने में ज्यादा समय नहीं लगा और लगभग 34 याचिकाएं आईं। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया कि करीब 2.5 लाख पन्ने तैयार करने पड़े हैं, इसलिए नतीजे आने में समय लगेगा|
एनसीपी के लंबित नतीजों को लेकर नार्वेकर ने यह भी कहा कि हम 30 जनवरी तक नतीजे देने की कोशिश करेंगे| इस बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को 10 जनवरी तक फैसला देना अनिवार्य है| ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर है कि कल नतीजे क्या होंगे|
शिवसेना विधायक अयोग्यता मामले में फैसले का दिन आखिरकार तय हो गया है| मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला आ गया है|नतीजे बुधवार 10 जनवरी को शाम 4 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे|विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने अपने फैसले का मसौदा कानूनी राय के लिए दिल्ली में विशेषज्ञों के पास भेजा था।
यह भी पढ़ें-
कण कण में झलक रही भव्यता और दिव्यता, रात के समय ऐसा दिखेगा राम मंदिर