राजस्थान कांग्रेस में फिर से खटपट,वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा

राजस्थान कांग्रेस में फिर से खटपट,वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा

file photo

जयपुर। सचिन पायलट खेमे से जुड़े पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। हेमाराम चौधरी लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की खबर से प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा एकाएक गरमा गया है। हालांकि अभी तक संबंध में चौधरी का पक्ष सामने नहीं आ पाया है, पर उनकी ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया इस्तीफा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

हेमाराम चौधरी इस बार गहलोत मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से भी काफी सुर्खियों में रहे थे। हेमाराम चौधरी अपनी ही गहलोत सरकार पर क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप भी लगाते रहे हैं। चौधरी ने कहा था कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। विधानसभा में बोलते हुये चौधरी के मन में दबी पीड़ा पूरी तरह से उजागर हुई थी। चौधरी ने कहा था कि दुश्मनी निकालनी है तो मेरे से निकालो, क्षेत्र की जनता को परेशान मत करो। चौधरी ने उनके विधानसभा क्षेत्र से अधिकारियों को हटाने लगाने को लेकर भी नाराजगी जताई थी। उनकी ताजा नाराजगी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती से जुड़ी बताई जा रही है।

Exit mobile version