25 C
Mumbai
Monday, January 27, 2025
होमक्राईमनामाMumbai Police released video: थाने में पी रही थीं चाय MP राणा...

Mumbai Police released video: थाने में पी रही थीं चाय MP राणा !

पत्र में ​​उन्होंने दावा किया था कि जेल में उनके साथ भेदभाव होता है। 'मैं रात में बार-बार पीने के लिए पानी मांगती रही लेकिन मुझे पानी नहीं दिया गया। मैं तब चौंक गई जब पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं इसलिए उन्हें अपने गिलास में पानी नहीं दे सकते।'

Google News Follow

Related

अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने जेल में पुलिस अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार और भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि नीची जाति का बोलकर उन्हें पानी नहीं पीने दिया गया और बाथरूम इस्तेमाल करने से रोक दिया गया। अब मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि राणा और उनके पति विधायक रवि राणा खार पुलिस स्टेशन में बैठकर चाय पी रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?’ बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ सेक्शन 353 के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में रखा गया है।

सोमवार को नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा था और दावा किया था कि जेल में उनके साथ भेदभाव होता है। ​​उन्होंने लिखा, ‘मैं रात में बार-बार पीने के लिए पानी मांगती रही लेकिन मुझे पानी नहीं दिया गया। मैं तब चौंक गई जब पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं इसलिए उन्हें अपने गिलास में पानी नहीं दे सकते।’

बता दें कि उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने के बाद नवनीत राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पति विधायक रवि राणा भी पुलिस कस्टडी में हैं।

यह भी पढ़ें-

Against FIR in Punjab: कुमार विश्वास HC पहुंचे, घर आयी थी पुलिस

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,217फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
226,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें