भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शुक्रवार (6 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “अगर पाकिस्तान अपनी सरजमीं से आतंकवाद खत्म नहीं करेगा, तो वह खुद अपने अंत की पटकथा लिख रहा होगा।” नकवी ने चेताया कि पाकिस्तान को जुल्म और जुर्म के जल्लादों की कुर्बानी देनी ही होगी।
यह बयान उस वक्त आया है जब भारत के बहुप्रशंसित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को एक महीना पूरा हुआ है। नकवी ने इस मौके पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह आतंकवाद का गढ़ और टकसाल बन चुका है, जहां से मानवता और इस्लाम के दुश्मन पैदा हो रहे हैं।
मुख्तार अब्बास नकवी ने टीएमसी विधायक के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अफसोस होता है कि कुछ लोग इतने संवेदनशील मुद्दे पर पाकिस्तानी भाषा बोल रहे हैं। जिन आतंकियों को भारतीय सेना ने जज्बे और जुनून से खत्म किया, उनके लिए कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।” उन्होंने ऐसे बयानों को देशविरोधी बताते हुए कहा कि “पाकिस्तान के पिट्ठू की भूमिका निभाने वालों को देश कतई स्वीकार नहीं करेगा।”
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान की ज़मीन पर पल रहे आतंकी न केवल भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि पाकिस्तान इन आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो “वो दिन दूर नहीं जब खुद पाकिस्तान अपने पतन का गवाह बनेगा।”
मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा से मिले निमंत्रण पर कहा कि, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंचों पर एक मजबूत और निर्णायक उपस्थिति दर्ज की है। बीते 11 वर्षों में भारत ने विकास के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है।”
ईद-उल-अजहा के मौके पर नकवी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “हमें सरकार के दिशा-निर्देशों का सम्मान करते हुए इस पर्व को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। कोई भी बात हमारी एकता की डोर को कमजोर न करे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।”
मुख्तार अब्बास नकवी का बयान ऐसी पृष्ठभूमि पर है जब भारत आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक मंचों पर लगातार पाकिस्तान की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी कूटनीतिक महत्व भी रखती है।
यह भी पढ़ें:
राज ठाकरे का साथ पाने के लिए उद्धव गुट की इशारेबाज़ी !
बिहार: ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ बयान पर भाजपा का पलटवार, बताया कौन है ‘फादर ऑफ क्राइम’!
ट्रंप से पंगा मस्क को पड़ा महंगा; 380 बिलीयन डॉलर्स का नुक़सान !
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार !



