मुंबई। मालवणी में हिंदू परिवारों के साथ हो रहे अन्याय और उन्हें बेदखल करने के दबाव के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने रक्षाबंधन के दिन सभी हिंदुओं से इस प्रथा के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए ऐलान किया कि मुंबई में मालवणी पैटर्न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंदू भाई-बहनों को दिया धन्यवाद
मंगलप्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में मालवणी के हिंदू भाई-बहनों का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आपके लिए इस पैटर्न के खिलाफ आवाज उठाई गई है और इसे रोकने के लिए काम किया है तथा आगे भी करते रहेंगे। विधायक लोढ़ा ने कहा कि मैं उन हिंदू बहनों को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस मालवणी पैटर्न का विरोध करने का साहस किया।
जाग गए हैं अब हिंदू
उन्होंने कहा कि यह भारत है, धर्मशाला नहीं कि बांग्लादेशी यहां आएंगे, रोहिंग्या यहां आकर बसेंगे। यह अब हमारे अपने लोगों को बाहर निकालने का काम नहीं चलेगा, क्योंकि अब हिंदू जाग गए हैं। विधायक लोढ़ा ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाकर सदन में तहलका मचा दिया था।