28 C
Mumbai
Monday, March 31, 2025
होमदेश दुनियानई दिल्ली: 'गौ माता से दुर्गंध आती है' वाले बयान पर संबित...

नई दिल्ली: ‘गौ माता से दुर्गंध आती है’ वाले बयान पर संबित पात्रा ने अखिलेश पर जमकर बोला हमला!

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार किया। पात्रा ने कहा इन नेताओं को हिंदुस्तान में रहकर गौ माता से दुर्गंध आती है, हिंदुस्तान में रहकर साधु-संतों को 'छूटा सांड' कहते हैं, तो उन्हें हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।  

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘गौशाला की दुर्गंध’ बनाम ‘इत्र की सुगंध’ वाले बयान पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को हिंदुस्तान में रहकर गौ माता से दुर्गंध आती है, तो उसे वह भूमि ढूंढनी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके।

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये सभी पार्टियां सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती हैं और सनातन के विरोध में काम भी करती हैं। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने एक भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी को दुर्गंध पसंद है’, इसलिए वह गौशाला का निर्माण करा रही है और ‘समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए हम इत्र बनाते हैं।’

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा था कि भाजपा ने साधु-संतों और मंडलेश्वरों के रूप में सांड छोड़ रखे हैं, ताकि ये सांड घुसकर दूसरे धर्मों के खेत को चर जाएं। एक तरफ जहां अखिलेश यादव को गौ माता में दुर्गंध नजर आती है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पार्टी के नेता को साधु-संतों में सांड नजर आता है। उनके उसी विधायक ने महाकुंभ के विरोध में भी बयान दिया था।”

उन्होंने आगे सपा-कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और ये सभी सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है, अगर उन नेताओं को हिंदुस्तान में रहकर गौ माता से दुर्गंध आती है, हिंदुस्तान में रहकर साधु-संतों को ‘छूटा सांड’ कहते हैं, तो उन्हें हिंदुस्तान में राजनीति बंद कर देनी चाहिए। उन्हें वह भूमि ढूंढनी चाहिए, जहां सनातन का अपमान हो सके। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।”

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था, “कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है। दूसरी तरफ भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है। मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा द्वारा फैलाई गई इस दुर्गंध को दूर करें, कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है, लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके। भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है।”

यह भी पढ़ें-

‘चैत्र नवरात्रि में सभी मनोकामना होगी पूरी’ कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,143फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
239,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें