बिहार में जल आपूर्ति को नई दिशा: सीएम नीतीश कुमार ने 7,166 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास!

बिहार में जल आपूर्ति को नई दिशा: सीएम नीतीश कुमार ने 7,166 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास!

New direction to water supply in Bihar: CM Nitish Kumar inaugurated and laid the foundation stone of schemes worth Rs 7,166 crore!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना के तहत 7,166 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं और भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 83 करोड़ रुपये के मुख्यालय भवन का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्हें तय समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने ‘हर घर नल का जल’ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और उचित रखरखाव पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने जानकारी दी कि बिहार सरकार राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर पानी उपलब्ध करा रही है, जो राष्ट्रीय औसत से 16 लीटर अधिक है। उन्होंने बताया कि ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत निर्मित सभी जलापूर्ति योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव विभाग द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलों के जिलाधिकारी और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।

इस कदम से बिहार में जल आपूर्ति को और मजबूती मिलेगी और ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत लाखों परिवारों को लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें:

नागपुर हिंसा पर सियासत गर्म, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का भाजपा-शिवसेना पर साजिश रचने का आरोप!

राबड़ी देवी और तेज प्रताप पर ईडी कारवाई, ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में पूछताछ जारी!

जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमला: आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Exit mobile version