अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट गए नितेश राणे

अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट गए नितेश राणे
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हुए हमले के मुख्य आरोपी सचिन सतपुते को सिंधुदुर्ग पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब भाजपा विधायक व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के सुपुत्र नितेश राणे को गिरफ्तार करना चाहती है। इस बीच सिंधुदुर्ग की कणकवली पुलिस ने भाजपा विधायक नितेश राणे से दो बार पूछताछ की है।

सूत्रों ने बताया कि सिंधुदुर्ग पुलिस ने नितेश राणे को बार बार पुलिस स्टेशन बुला रही है।सचिन सतपुते से पूछताछ के बाद शिवसेना ने बीजेपी विधायक नितेश राणे की गिरफ्तारी की भी मांग की है। इसलिए भाजपा विधायक नितेश राणे को पुलिस ने रविवार को तीसरी बार बुलाया था। हालांकि नितेश राणे पूछताछ के लिए नहीं गए। इस बीच अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए सोमवार को नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग की कोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

 केंद्रीय मंत्री ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

उसके बाद सिंधुदुर्ग पुलिस नितेश राणे के घर गई लेकिन वह वहां भी मौजूद नहीं था। खबर है कि इसलिए बीजेपी विधायक नितेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने बेटे की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। नियमों के अनुसार विधायक को सत्र के दौरान गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको पहले विधानसभा से अनुमति लेनी होगी।

क्या है मामला
सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव के दौरान 18 दिसंबर को कणकवली में शिव सैनिक संतोष परब पर हमला किया गया था। इस मामले में शिवसेना के पदाधिकारियों ने विधायक नितेश राणे पर आरोप लगाए थे। उसके बाद पुलिस ने लगातार दो दिन तक नितेश राणे से पूछताछ की।
नितेश राणे को निलंबित करने की मांग

इस बीच सोमवार को शिवसेना विधायको ने विधानसभा में नितेश राणे के निलंबन की मांग की। पिछले दिनों पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के विधानभवन में प्रवेश के दौरान नितेश राणे ने म्याऊं म्याऊं कह कर आदित्य का मजाक उठाया था। इसको लेकर शिवसेना विधायकों ने सदन में हंगामा किया जिसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें 

 

सायकिल चलाने वाले क्यो कम नहीं करते टैक्स में कमी: फडणवीस

मुस्लिम आरक्षण पर साफगोई से कांग्रेस-एनसीपी नेता परेशान

Exit mobile version