‘इंडिया’ को ‘भारत’ कहने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए: सुनील शर्मा

‘इंडिया’ को ‘भारत’ कहने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए: सुनील शर्मा

No one should have any objection to calling 'India' as 'Bharat': Sunil Sharma

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले द्वारा ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ कहने के बयान पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, “आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबले ने कहा है कि ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ की जगह ‘रिजर्व बैंक ऑफ भारत’ और ‘कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया’ की जगह ‘भारतीय संविधान’ कहा जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इस पर किसी को आपत्ति होनी चाहिए। भारत सबसे प्राचीन नाम है, और इसकी संस्कृति व सभ्यता इसे अलग पहचान दिलाती है।”

वक्फ बोर्ड को लेकर शर्मा ने कहा,”भारत में कुछ लोग अवरोध उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड को अब सही दिशा में लाने की प्रक्रिया चल रही है, और यह देश किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं है।” शर्मा ने कहा कि कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। “भारत हमेशा से मजबूत राष्ट्र रहा है और आगे भी रहेगा।”

यह भी पढ़ें:

झारखंड: 150 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाला गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में ढेर!

उत्तर प्रदेश:’मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे रोक’, भाजपा विधायक की मुख्यमंत्री योगी से मांग!

‘एक्स’ पर किया गया साइबर हमले के तार यूक्रेन से जुड़े हुए: एलन मस्क का दावा

साथ ही भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी हमला बोला है, उन्होंने कहा “उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहे हैं। मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि वे जनता से किए गए वादों पर खरे नहीं उतरे हैं।”

Exit mobile version