30 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाकांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह में तनाव, घर में ही नमाज...

कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह में तनाव, घर में ही नमाज का आदेश  

मोनू मानेसर के बाद नूंह हिंसा में मामन खान को गिरफ्तार किया गया है।      

Google News Follow

Related

कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।  मामन खान को नूंह में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामन खान पर नूंह में हिंसा भड़काने और विवादित बयान देने का आरोप लगा था। उनसे कई बार हरियाणा पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि मामन खान को राजस्थान के अजमेर से गुरुवार को देर रात गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय को शुक्रवार को घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा गया है। नूंह के उपायुक्त ने  इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है।

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली गई थी। जिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इस हिंसा में छह लोगों की जाने गई थी और दर्जन भर लोग घायल हुए थे। इस दौरान उपद्रवियों ने सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी थी जो जलकर खाक हो गई थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस लगातार गिरफ्तारी कर रही है। पिछले दिनों मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया था। अब मामन खान की गिरफ्तारी से नूंह में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। सतर्कता के लिए नूंह में धारा 144 लगा दी गई है।

वहीं प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिये  फैलाए जाने वाले किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इधर बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा में मामन खान अहम भूमिका निभाई है। गौरतलब है हिंसक झड़प के बाद प्राथमिकी में फिरोजपुर झिरकी से विधायक मामन खान को आरोपी बनाया गया है। मामन खान से पुलिस ने कई बार इस मामले में पूछताछ भी कर चुकी है। मंगलवार मामन खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का रुख किया था और साथ ने उन्होंने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

हिंसा वाले दिन वे नूंह में नहीं थे। जबकि हरियाणा सरकार ने अदालत को बताया कि था कि उनके आरोपों को सिद्ध करने के लिए पुख्ता सबूत हैं। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अगर जांच के दौरान इस मामले में मामन खान की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें 

मध्य प्रदेश : घमंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला !

मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटना: रनवे से विमान फिसलने के बाद लगी आग !

निपाह संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट; स्कूल बंद, सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें