ओमप्रकाश राजभर का यूटर्न? नहीं हुई अमित शाह से कोई मुलाकात अमित   

ओमप्रकाश राजभर का यूटर्न? नहीं हुई अमित शाह से कोई मुलाकात अमित   

ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए में शामिल होने वाली खबर को अफवाह बताया है। उन्होने कहा कि पता नहीं किसने यह खबर उड़ाई है। न मै गृह मंत्री अमित शाह और न अन्य किसी बीजेपी नेता से मुलाकात की है और न भी एनडीए में शामिल होने जैसी कोई बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर हम 2024 की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के साथ स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की बात कही।

बता दें कि , मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि एक बार फिर सुहेलदेव भारतीय समाज  पार्टी के मुखिया एनडीए में शामिल हो सकते है। इस संबंध में 18 मार्च को अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल से मुलाकात कर चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि  उन्हें योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल भी किया जाएगा।

वहीं, ओमप्रकाश राजभर कहना है कि वे समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेगे और आगामी निकाय चुनावों में मिलकर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने कहा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर अब स्थानीय निकाय का चुनाव भी लड़ेगी। उन्होंने अमित शाह से मुलाकात के बारे में कहा कि, न मुलाकात हुई और न ही किसी से एनडीए में शामिल होने  पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी से गठबंधन का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वे  आदित्यनाथ योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं होगे। उन्होंने कहा 28 मार्च को एक बार फिर वह अखिलेश यादव के साथ गाजीपुर एक मंच साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें    

ओमप्रकाश राजभर फिर थाम सकते हैं NDA का दामन, अखिलेश को झटका 

वाराणसी के तर्ज पर हो मथुरा का विकास: हेमा मालिनी

Exit mobile version