अखिलेश यादव के गौशाला बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की नसीहत ‘गाय का सम्मान सबको करना चाहिए’

अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा के लोग "दुर्गंध" पसंद करते हैं, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं

अखिलेश यादव के गौशाला बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की नसीहत ‘गाय का सम्मान सबको करना चाहिए’

On Akhilesh Yadav's Gaushala statement, SP MP Awadhesh Prasad's advice is 'Everyone should respect the cow'

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गौशाला पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गाय हिंदू संस्कृति का अहम हिस्सा है और उसका सम्मान हर किसी को करना चाहिए।

अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा के लोग “दुर्गंध” पसंद करते हैं, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं, जबकि उनकी सरकार ने कन्नौज में इत्र पार्क बनाकर “सुगंध” को बढ़ावा दिया था। इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा, “गाय हमारी माता है। मैं जब भी कहीं जाता हूं, तो उसे गुड़ खिलाता हूं और पैर छूता हूं। यह हमारी आस्था का हिस्सा है और हर किसी को इसका सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को विशेष स्थान दिया गया है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा नफरत की “बदबू” फैला रही है और उनकी पार्टी भाईचारे की “सुगंध” फैलाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है, जबकि उनकी सरकार कन्नौज में इत्र पार्क बनाकर आर्थिक समृद्धि की दिशा में काम कर रही थी।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा था, “अगर मैं यह कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पागल हो जाएंगे। हमारे आदर्श डॉ. लोहिया और बाबासाहेब अंबेडकर हैं। हम समाजवादी विचारधारा के साथ विकास और समृद्धि के लिए प्रयासरत हैं।”

अखिलेश के बयान के बाद भाजपा ने इसे गौमाता का अपमान बताया, जबकि सपा इसे भाजपा की नीतियों की आलोचना के रूप में देख रही है। वहीं, सपा सांसद अवधेश प्रसाद की टिप्पणी से यह साफ है कि पार्टी के अंदर भी इस बयान पर अलग-अलग मत हैं। गौशाला को लेकर बयानबाजी से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हुआ है। 

यह भी पढ़ें:

हवन से घर को होने वाले तीन बड़े लाभ, आयुर्वेद भी मानता है प्रभाव!

मायावती का अखिलेश पर तंज ‘मेरे ऊपर हुआ हमला भी याद रखना चाहिए’

Exit mobile version