कुणाल कामरा की टिप्पणी विवाद पर अजित पवार बोले- ‘किसी को भी कानून और संविधान से परे नहीं जाना चाहिए’

राम कदम: कुणाल कामरा ओछी पब्लिसिटी के लिए विवादित बयान देते हैं। वह जब चाहे, जिस पर चाहे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

कुणाल कामरा की टिप्पणी विवाद पर अजित पवार बोले- ‘किसी को भी कानून और संविधान से परे नहीं जाना चाहिए’

On Kunal Kamra's comment controversy, Ajit Pawar said- 'No one should go beyond the law and constitution'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। सभी को अपने अधिकारों के भीतर रहकर बोलना चाहिए।”

अजित पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, “लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपने शब्दों की मर्यादा भूल जाएं। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि हमारी बातों के कारण किसी को परेशानी न हो और पुलिस को अनावश्यक हस्तक्षेप न करना पड़े।”

मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा।

वीडियो वायरल होते ही शिंदे गुट के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जबकि विधायक मर्जी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 353(1), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज कराया है।

भाजपा विधायक राम कदम ने कुणाल कामरा पर निशाना साधते हुए कहा, “कुणाल कामरा ओछी पब्लिसिटी के लिए विवादित बयान देते हैं। वह जब चाहे, जिस पर चाहे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह महाराष्ट्र की राजनीतिक मर्यादा और संस्कृति का अपमान है।”

राम कदम ने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्हें जहां भी देखा जाए, उन पर काली स्याही फेंकी जाए ताकि वे समझ सकें कि महाराष्ट्र की जनता ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।”

यह भी पढ़ें:

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से, ‘खीर समारोह’ से होगी शुरुआत

छत्तीसगढ़ में 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों के अभियानों का दिखा असर

पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के लिए तीन विकेट चटकाने वाले विग्नेश पुथुर आखिर है कौन ?

शिंदे गुट के नेता रवींद्र चव्हाण ने भी कामरा पर नाराजगी जताते हुए कहा, “जो लोग सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब देगी।”

शिवसेना नेता नरेश मसके ने कहा, “कुणाल कामरा को सिर्फ पब्लिसिटी चाहिए। वह हर बार किसी बड़े नेता को टारगेट करते हैं ताकि उनकी कॉमेडी का वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखा जाए।”

कुणाल कामरा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कामरा अपने बयान पर सफाई देंगे या फिर यह मामला और तूल पकड़ेगा। वहीं, पुलिस की जांच जारी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें:

कोर्ट का जज और पंडित का बेटा पाप नहीं करते! | Amey Karambelkar  | yashwant varma

Exit mobile version