मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव? चर्चा हुई तेज      

विपक्ष संसद में मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है।   

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव? चर्चा हुई तेज      

विपक्ष संसद में पीएम मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। विपक्ष संसद में मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। जबकि, केंद्र सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह बयान देने को तैयार है। लेकिन, विपक्ष पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि विपक्ष बुधवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास ला सकता है। बताया जा रहा है कि विपक्ष पीएम मोदी को संसद में बयान देने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें अविश्वास प्रस्ताव भी उसी का हिस्सा है।

बताया जा रहा है कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दों पर केंद्र सरकार को विपक्ष राज्यसभा में घेरना जारी रखेगा। मंगलवार को  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सत्ता और विपक्ष के दलों की बैठक बुलाई थी। लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी बातों पर अड़े रहे। बता दें कि संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही  विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर घटना पर बयान देने  की मांग कर रहा है। उसके बाद ही चर्चा करने की मांग रखी है।

वहीं सरकार का कहना है कि इस विषय गृह मंत्री अमित जवाब देने को तैयार हैं।संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष  ही चर्चा नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी विधेयक को बिना चर्चा के पारित नहीं करना चाहता है।

 

ये भी पढ़ें                    

 

पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कबूला इस्लाम, नसरुल्लाह से निकाह कर बनी फातिमा  

मणिपुर की घटना पर संसद में क्यों नहीं हो पा रही चर्चा, जाने कहां फंसा पेंच 

 

तबीयत में सुधार, फिर सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई गई ATS

Exit mobile version