PAK: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज, होगा चुनाव 

इमरान खान ने सरकार पर आए संकट को विदेशी शक्तियों की एक साजिश बताया है

PAK: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज, होगा चुनाव 

पाकिस्तान सरकार में चली आ रही लंबी खींचातानी के बाद विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर ने खारिज कर दिया है। इसके लिए उन्‍होंने संविधान के अनुच्‍छेद 5 का हवाला दिया है। पाकिस्‍तान के संविधान के अनुच्‍छेद 5 के मुताबिक यदि नेशनल असेंबली में लाए प्रस्‍ताव की अवधि तय समय से अधिक हो जाती है तो उसको खारिज करने का विकल्‍प स्‍पीकर के पास होता है।

हालांकि इसको लेकर पहले से ही अलग-अलग राय जाहिर की जा चुकी हैं। इस पूरे घटनाक्रम से विपक्ष बुरी तरह से तिलमिलाया हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। इसके बाद देश में एक बार फिर से चुनाव कराए जाएंगे। इससे पहले बेनेजीर भुट्टो और शौकत अजीज भी इस तरह के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना कर चुके हैं।

इमरान खान ने एक ट्वीट कर कहा है कि कर्बला में हुसैन साहब ने अपने परिवार को कुर्बान कर सच और झूठ का ​​फर्क समझाया था। आज सच और झूठ के बीच की वही लड़ाई हम भी लड़ रहे हैं| इमरान खान ने सरकार पर आए संकट को विदेशी शक्तियों की एक साजिश बताया है जिस पर विपक्ष नाच रहा है। इमरान खान ने एक बार खुद कहा था कि वो एक खिलाड़ी रहे हैं और अंतिम बाल तक खेले हैं और जीत की जद्दोजहद की है।

आज भी वो अविश्‍वास प्रस्‍ताव की आखिरी गेंद ही खेलेंगे। पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली (नेशनल असेंबली का गणित) में 342 सीटें हैं जिनमें से बहुमत के लिए इमरान खान को 172 सीटों की दरकार है। सरकार बनाने के समय उनके पास में समर्थन समेत कुल 177 सीटें थीं लेकिन अब ये घट चुकी हैं।
​​
यह भी पढ़ें-

Sri Lanka Economic Crisis: संकट हर्ता बनेंगे PM मोदी!

Exit mobile version