सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक एक चैनल से बात करते हुए कहता है कि हमें मोदी चाहिए। हमें इमरान खान या नवाज शरीफ की जरूरत नहीं है। हमें मोदी चाहिए जो पाकिस्तान के टेढ़ो को ठीक कर दे। युवक यह भी कहता है कि एक समय था कि पाकिस्तान की तुलना भारत से की जाती थी। लेकिन आज भारत ऊपर हम कहीं नहीं हैं। बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोल 300 रुपये लीटर बिक रहा है। खाने के सामानों की कीमत आसमान छू रही हैं। जिससे लोग पाकिस्तानी सरकार को कोस रहे हैं।
पाकिस्तान की अवाम माँगे #मोदी… pic.twitter.com/NG3i8RpLGV
— Chitra Tripathi (@chitraaum) February 23, 2023
पाकिस्तानी युवक चैनल से बात करते हुए कहता है कि कभी भारत से पाकिस्तान की तुलना की जाती थी। मगर अब भारत से हमारा कोई मुकाबला नहीं है। वे ऊपर हैं लेकिन हम कहीं नहीं हैं।उसने कहा कि हमें पढ़ाया जाता रहा है कि भारत हमारा दुश्मन है। लेकिन हमें झूठा अहम छोड़कर भारत से दोस्ती करनी चाहिए क्योंकि वह हमारा बड़ा भाई है। मोदी भले आदमी है। अगर पाकिस्तान अलग मुल्क नहीं बना होता तो आज ये हालात नहीं होते। यहां से अच्छा तो मोदी हैं जिन्हे वहां के लोग कैसे मानते हैं। हमें मोदी चाहिए न हमें नवाज शरीफ चाहिए न इमरान खान न ही हमें मुशर्रफ की जरुरत है।
पाकिस्तानी युवक यहीं नहीं रुका बल्कि उसने यहां तक कहा डाला कि पाकिस्तान के टेढ़ों लोगों की ठीक करने के लिए मोदी या आर्दोआन की जरूरत है। उसने यह भी कहा कि भारत के मुस्लिम भी वहां सही दामों पर पेट्रोल राशन ले रहे हैं। अच्छा होता कि भारत का बंटवारा ही नहीं होता। हम भी भारतीय मुसलमान होते तो अच्छा होता। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की भीं हालात श्रीलंका जैसी होने वाली है।
ये भी पढ़ें
क्या उद्धव को सीएम पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था? – चीफ जस्टिस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जाने क्यों हुई कार्रवाई?