आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश का सियासी पारा चढ़ाता दिखाई दे रहा है| भाजपा, कांग्रेस सहित बाकि सभी पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार करती दिखाई दे रही हैं| इन पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची की घोषणा भी की जा रही है| इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला ने सियासी हलके में हलचल मचा दिया है|
तमिलनाडु के एमडीएमके पार्टी के तीन बार के सांसद ए.गणेशमूर्ति को इस बार टिकट नहीं दिया, जिसके कारण वे इतना दुखी हुए कि जहर खाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली है| वही उनके परिवार का कहना है कि चुनाव में टिकट न मिलने से गणेश मूर्ति काफी तनाव में थे|
बता दें की अविनाशी गणेश मूर्ति का जन्म जून 1947 को हुआ था| वे तमिलनाडु के द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता थे| यही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र में तीन बार सांसद भी चुने गए थे| गणेशमूर्ति इरोड लोकसभा से दो बार और पलानी लोकसभा सीट से एक बार सांसद चुने गए थे|
वर्तमान में वे इरोड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अविनाशी गणेश मूर्ति ने अपने निवास पर 24 मार्च को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की| उनकी स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया| 28 मार्च की सुबह 77 वर्षीय सांसद गणेश मूर्ति की मौत हो गयी|
सीटिंग सांसद गणेशमूर्ति की मौत से लोकसभा चुनाव से पहले एमडीएमके को बड़ा झटका लगा है|उनके परिवार वालों का कहना है कि जबसे उनका टिकट कटा था वह परेशान रहने लगे थे| डीएमके ने इरोड से युवा नेता ई प्रकाश को टिकट दिया है| प्रकाश को तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है|
यह भी पढ़ें-
कोर्ट ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका की खारिज!