पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बिहार में हनुमान कथा का मंगलवार को चौथा दिन है। यहां कथा सुनने वालों की भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि पटना के नौबतपुर के तरेट पाली में हर रोज तीन लाख समर्थक आ रहे हैं। वहीं रविवार को यह आंकड़ा पांच लाख पहुंच गया। बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का जहां बीजेपी समर्थन कर रही है। जबकि महागठबंधन बागेश्वर धाम का विरोध कर रहा है। इस बीच कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पर पुलिस जुर्माना लगा सकती है। यह जुर्माना सीट बेल्ट नहीं लगाने पर लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि जब बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया। खुद मनोज तिवारी गाडी चलाकर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को चलाकर पनाश होटल ले गए। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस यह जांच कर रही है कि धीरेन्द्र शास्त्री जब होटल जा रहे थे तो कार में सीट बेल्ट लगाई थी की नहीं। कहा जा रहा है कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मनोज तिवारी भी सीट बेल्ट का उपयोग किये थे की नहीं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जब मनोज तिवारी ने धीरेन्द्र शास्त्री को कार में बैठकर पनाश होटल ले गए थे। उस दौरान अगर कोई भी सीट बेल्ट नहीं लगाए होंगे तो जुर्माना लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों के अनुसार बिहार पुलिस उनपर फाइन लगा सकती है। बता दें कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा में हिन्दू राष्ट्र को लेकर मुखर हैं। वे अपने हर कार्यक्रम में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने की बात करते रहे हैं। उन्होंने सोमवार को कहा अगर किसी को हिन्दुओं की एकता देखनी है तो बिहार आएं। बिहार में हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला धधक रही है।
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर शमी की पत्नी ने SC से लगाई तलाक पर एक समान कानून लाने की गुहार!