इजरायल ने यमन के हुथी विद्रोहियों द्वारा तेल अवीव पर मिसाइल दागने को लेकर काफी करारा जवाब दिया है। इजरायल लगातार सीरिया और यमन पर बमबारी कर रहा है। वहीं गुरुवार को इजरायल ने सना’आ हवाई अड्डे समेत रेड सी के बंदरगाहों और बिजलीघरों पर हमले कर यमन को अपाहिज बनाने की ओर एक और कदम उठाया है। इस हमलें में WHO के चीफ ट्रेड्रोस बाल बाल बचें वहीं उनके उड़ान क्रू के सदस्य चोटील हुए है, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के सचीव अंटोनियो गुटरस ने ट्विटर के जरिए इजरायली हमले पर खेद व्यक्त करते हुए निंदा की है।
उन्हों ने एक्स पोस्ट से कहा, “मैं यमन और इज़राइल के बीच हाल ही में हुई तनातनी पर खेद व्यक्त करता हूँ, तथा क्षेत्र में और भी तनातनी के जोखिम के बारे में गहराई से चिंतित हूँ।यमन में सना’आ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और बिजलीघरों पर आज हुए हवाई हमले विशेष रूप से चिंताजनक हैं। हवाई हमलों में कथित तौर पर कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
हवाई अड्डे पर हमले के समय संयुक्त राष्ट्र मानवीय वायु सेवा का एक चालक दल का सदस्य भी घायल हो गया। हमले के समय विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक @डॉ. टेड्रोस की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हवाई अड्डे पर था। प्रतिनिधिमंडल ने यमन में मानवीय स्थिति और संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य हिरासत में लिए गए कर्मियों की रिहाई पर चर्चा पूरी की थी।
आज के हवाई हमले लाल सागर और क्षेत्र में हूथियों द्वारा की गई लगभग एक साल की उग्र कार्रवाइयों के बाद हुए हैं, जो नागरिकों, क्षेत्रीय स्थिरता और समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता के लिए खतरा हैं। मैं सभी पक्षों से सैन्य कार्रवाइयों को रोकने और अत्यधिक संयम बरतने का आह्वान दोहराता हूँ। अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।”
लोगों ने अंटोनिओ गुटेरेस द्वारा इस ट्वीट के बाद उन्हें घेर लिया है। उन्हें लोगों ने पूछा है की वो 6 दिन पहलें कहां थे जब यमन के आतंकियों ने तेल अवीव पर हमला किया था। बता दें की यमन के हुथियों द्वारा तेल अवीव शहर पर हमले में दर्जनों आम इजरायली घायल हुए थे, जिसके जवाब में इस्रायल ने कारवाई की है।
यह भी पढ़ें:
Tamilnadu: के.अन्नामलाई ने खुद पर ही बरसाए कोड़े, 48 दिनों तक रखेंगे उपवास !
लोगों ने संयुक्त राष्ट्र के सचिव की आलोचना करते हुए कहा है की उन्होंने तब भी इसी प्रकार की भूमिका लेनी चाहिए थी जब हुथी आतंकियों ने इजरायल के शहर तेल अवीव पर हमला किया था। वहीं एक यूजर ने कहा है की “यदि संयुक्त राष्ट्र उस समय चुप था जब यमन में हौथी आतंकवादियों ने कल प्रातः 4:25 बजे इजरायली नागरिकों पर घातक मिसाइलें दागीं, तो उन्हें उस समय भी चुप रहना चाहिए जब इजरायल जवाब देगा।”
If the United Nations was silent when Houthi terrorists in Yemen fired deadly missiles at Israeli civilians yesterday at 4:25AM, they should also remain silent when Israel responds. pic.twitter.com/t01UWXvULK
— Joel M. Petlin (@Joelmpetlin) December 27, 2024
बता दें की ७ अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल के युद्ध कारवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र इजरायल के खिलाफ रह है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने हमास के आतंकवादी हमलें की निंदा की है, लेकीन संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगातार इजरायल पर दबाव बनाना और इजरायली नेताओं पर केसेस चलवाने की भूमिका लेना इजरायल जैसे अकेले देश को असहज कर रहा है।
इजरायल में 7 अक्टूबर के हमलों में संयुक्त राष्ट्र की संघटना के UNRWA के कर्मचारी भी शामिल थे, जिसके बाद से लोगों में (खासकर इजरायली) संयुक्त राष्ट्र के इजरायल विरोधी बयानों पर नाराजगी है।
यह भी देखें: