22 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमदेश दुनियाविधानसभा चुनाव के लिए जनता चुनेगी जनसुराज के प्रत्याशी : प्रशांत किशोर! 

विधानसभा चुनाव के लिए जनता चुनेगी जनसुराज के प्रत्याशी : प्रशांत किशोर! 

विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि हर जगह वह कहते हैं कि 'डरो मत', हम भी उनसे कहते हैं कि लालू यादव से मत डरो और आगे आकर उनका विरोध करो।

Google News Follow

Related

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे और प्रत्याशी वही होगा, जिसे जनता चुनेगी। वह भले कमजोर हो, लेकिन प्रत्याशी वही होगा।

मुजफ्फरपुर में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रत्याशी बनने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं और उन्हीं में से प्रत्याशी का चयन भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अभी किसी के पास हिम्मत नहीं है कि वह जनसुराज के ईमान को खरीद सके।

राजद अध्यक्ष लालू यादव के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र के आगे पैर रखने पर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में हिम्मत है, तो इसका विरोध करके दिखाएं। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि हर जगह वह कहते हैं कि ‘डरो मत’, हम भी उनसे कहते हैं कि लालू यादव से मत डरो और आगे आकर उनका विरोध करो।

उन्होंने बिहार में कांग्रेस पार्टी की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव और उनकी पार्टी का झंडा ढोने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो वह अपने दम पर चुनाव लड़े।

उन्होंने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि अगर पीएमसीएच की लापरवाही के कारण लड़की की मौत हुई है, तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को यह बताना चाहिए कि लड़की को समय पर चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं मिली और अगर वह यह नहीं बता सकते हैं, तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने जदयू नेता अशोक चौधरी और सांसद शांभवी चौधरी द्वारा उन पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई उस सोच से है कि चंद परिवारों के लोग ही विधायक और सांसद बनेंगे। जहां तक समस्तीपुर या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की बात है तो जनसुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।

उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग दलित होने के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि अगर उनका परिवार तीन पीढ़ियों से राजनीति में है तो उन्होंने दलित बच्चों की शिक्षा के लिए क्या किया है?

यह भी पढ़ें-

केदारनाथ हादसे के बाद एक्शन, पायलटों के लाइसेंस सस्पेंड, कंट्रोल रूम निर्देश!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,579फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें