पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर न्यूयॉर्क से देशवासियों को वीडियो संदेश के जरिये सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि योग विचार था जिसे दुनिया भर के लोगों ने अपनाया है। हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा की हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हमने हमेशा जोड़ने या अपनाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नए विचारों का स्वागत किया है। इतना ही नहीं उन्हें संरक्षण भी दिया है। उन्होंने कहा कि योग हमारी अंतदृष्टि को विस्तार देता है।योग उस चेतना से रूबरू करता है जो एकता का अहसास कराता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमे योग के जरिये अंतर्विरोधों को खत्म करना है। हमें योग के जरिये विरोधों और प्रतिरोधों को करना होगा। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की इस भावना को विश्व के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करना होगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग के जरिये हम खुद के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।
Coming together of over 180 countries from across the world on India's call is historic, is unprecedented.
Through the International Day of Yoga, the Yoga has become a global movement, a global spirit.
– PM @narendramodi
Watch full video: https://t.co/M09mGgVURd pic.twitter.com/0dUH4LTjEb
— BJP (@BJP4India) June 21, 2023
बता दें कि पीएम मोदी चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम ओशन रिंग ऑफ़ योगा की विशेष हो गया है। यह विचार योग केविचार और समुद्र का विस्तार पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि “युज्यते अनेन इति योग ” मतलब जो जोड़ता है वही योग है। इसलिए योग प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पुरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि “मै संयुक्त राष्ट्र के मुख्य कार्यालय में आयोजित योग के कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। यहां भारत की अपील पर 180 देश एकजुट होंगे। जो ऐतिहासिक पल होगा। उन्होंने कहा कि जब 2014 में संयुक्त राष्ट्र के सामने योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया था उस समय भी रिकॉर्ड संख्या में देशों ने समर्थन किया था।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क- मैं उनका फैन
विवाद का असर फिल्म आदिपुरुष की कमाई पर, पांचवे दिन रहा सबसे कम कलेक्शन
विवाद का असर फिल्म आदिपुरुष की कमाई पर, पांचवे दिन रहा सबसे कम कलेक्शन