मेघालय में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जानिए क्या कहा?

मेघालय की 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान, दो मार्च को नतीजा

मेघालय में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जानिए क्या कहा?

PM Modi's Mumbai visit: Unprecedented development of Maharashtra and Mumbai - PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को मेघालय में एक रोड शो में हिस्सा लिया।  इसके बाद यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने भारी संख्या में जुटने के लिए मेघालय की जनता का शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।”

परिवारवाद पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि मेघालय फैमिली फर्स्ट नहीं पीपुल फर्स्ट चाहता है। मेघालय और नगालैंड दोनों राज्यों की जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है। मेघालय में कमल खिलता दिख रहा है, मेघालय बीजेपी सरकार मांग रहा है। पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में एक चुनावी सभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा। देश की जनता इस प्रकार विकृत सोच और गलत भाषा बोलने वालों को करारा जवाब देगी।

दरअसल कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था। गुरुवार को रायपुर जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। इस दौरान सुप्रिया सुले श्रीनेत समेत कांग्रेस के कई नेता विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। इसी नारेबाजी के बीच मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे भी कथित रूप से लगाए गए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने शिलॉन्ग की रैली में बिना नाम लिए इसी पर हमला किया। बता दें कि मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं। यहां 27 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान है। वहीं वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी। मेघालय में एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, ट्रैक रिकॉर्ड देखने की दी सलाह

Exit mobile version