हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है; नितीश राणे की सनातन बोर्ड बनाने की मांग

हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है; नितीश राणे की सनातन बोर्ड बनाने की मांग

We are facing a crisis called Waqf Board: Nitish Rane demands the formation of Sanatan Board

महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और भारत जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने सनातन बोर्ड बनाने की मांग रखते हुए कहा है कि जैसे मुसलमानों के पास वक्फ बोर्ड है, वैसे ही हिंदुओं के लिए सनातन बोर्ड होना चाहिए। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में संत गजानन महाराज के जयंती कार्यक्रम में उपस्थित थे। दौरान सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, “आज इस बात की गरज है कि यह जो वक्फ बोर्ड नाम का हरा संकट हिंदुओं पर आया है। इसे रोकने की जरूरत अब आ पड़ी है।”

उन्होंने कहा, “आज हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का एक संकट खड़ा है। तो इसे रोकने के लिए यहां उपस्थित सभी धर्म गुरुओं से विनती करूंगा कि जगतगुरू के नेतृत्व में हिन्दू धर्म के रक्षण के लिए “सनातन बोर्ड” की स्थापना की जाए। हिन्दू धर्म के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जाएं? क्या नियम बने? स्वामी नरेंद्र आपको भूमिका लेनी चाहिए। सनातन बोर्ड के जरिए जहां हिन्दू रहते हैं, उनके आसपास कब्जा किए एक-एक इंच जमीन वापस लेना है, जिस तरह केंद्र में मोदी जी हिंदुत्व की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। उसी तरह देश में सनातन बोर्ड के जरिए हिंदुओं के जमीन का संरक्षण किया जाए, यही मेरी मांग है।”

यह भी पढ़ें:

राजस्थान: ‘ग्रूमिंग गैंग्स’ कांड के विरोध में बिजयनगर बंद, हिंदू संगठनों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

हमारे सामने वक्फ बोर्ड नाम का संकट खड़ा है: नितीश राणे की सनातन बोर्ड बनाने की मांग

ट्रम्प के जेलेंस्की पर आरोप, कहा “चुनाव के बिना तानाशाह”

बता दें कि, हाल ही में उन्होंने मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर कहा था कि अगर आपको लाउडस्पीकर बजाना है तो पाकिस्तान चले जाइए यहां लाउडस्पीकर नहीं चलेगा। नितेश राणे ने कहा कि जब मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर की बात आती है तब इन्हें तकलीफ क्यों होती है।

Exit mobile version