अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस त्रासदी के अगले ही दिन शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और सबसे पहले घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने वहां राहत कार्यों का जायजा लिया और एनडीआरएफ व प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी व्यक्तिगत रूप से बातचीत की।
पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना जताई और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकने वाली त्रासदी बताया। अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पीएम ने लिखा, “आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।”
पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ से वे सीधे घटनास्थल पर गए। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद बचावकर्मियों से जानकारी ली। इसके बाद वे अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात की। इन घायलों में कुछ कॉलेज हॉस्टल के छात्र भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से हादसे की जांच और राहत कार्यों में कोई कोताही न बरतने का आश्वासन दिया गया है।
इस दर्दनाक हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का वादा किया है और घायल यात्रियों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रधानमंत्री का यह दौरा यह दर्शाता है कि सरकार इस त्रासदी को बेहद गंभीरता से ले रही है और हर पीड़ित के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें:
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह कंट्रोल में खराबी हो सकती है: एविएशन एक्सपर्ट!
ईरान पर इज़रायल का ‘नेशन ऑफ़ लायंस’ हमला
एक्सिओम-4 मिशन फिर टला, इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने बताई देरी की वजह



