28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाPM Modi की यह जैकेट क्यों है ख़ास, किससे है बनी, किसने...

PM Modi की यह जैकेट क्यों है ख़ास, किससे है बनी, किसने की गिफ्ट? 

 बोतलों को रिसाइकिल कर इंडियन आयल कारपोरेशन ने बनाई जैकेट 

Google News Follow

Related

संसद का बजट सत्र जारी है। वहीं पीएम मोदी द्वारा बुधवार को पहनी गई जैकेट चर्चा में है।हलके नीले रंग की जैकेट कुछ ख़ास थी। बताया जा रहा है की यह जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट में इंडियन आयल कारपोरेशन ने दी है। जिसे बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई है। यह जैकेट कॉर्पोरेशन ने इंडिया एनर्जी वीक में तोहफे के तौर पीएम मोदी दिया था।

prime minister

गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया। जहां इंडियन आयल कारपोरेशन ने पीएम मोदी को रिसाइकल बोतलों से बने जैकेट को गिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि कार्पोरेशन ने दस करोड़ बोतल को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है। इन जैकेटों को पेट्रोल पम्पों पर असिस्टेंटस को पहनने के लिए दिया जाएगा।

बता दें कि कार्पोरेशन पर्यावरण संरक्षण के तहत यह कदम उठाया है। कारपोरेशन इसके तहत बोतलों को रिसाइकिल कर जैकेट बनाई जा रही है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम कहा था कि  क्या आप सबने बोतलों को रिसाइकल कर यूनिफार्म देखी है। जहां फैशन और ब्यूटी से कम नहीं है। इसमें कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया था कि कारपोरेशन हार साल 100 मिलियन बोतलों की रिसायकल करेगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण को मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कारपोरेशन की इस पहल की सराहना की थी।

ये भी पढ़ें 

 

तो अडानी की दोस्ती किससे हुई? पर्रिकर का पुराना वीडियो वायरल

Moitra के बयान पर हंगामा, हेमा मालिनी ने TMC नेता को दी यह सलाह  

तुर्की और सीरिया : ​मलबे के नीचे बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मौत​ ​​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें