चुराचांदपुर और इंफाल में जातीय हिंसा पीड़ितों से मिले पीएम मोदी!

मैतेई बहुल इलाकों के लोगों से भेंट की और कांगला फोर्ट कॉम्प्लेक्स में आंतरिक रूप से विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनीं।

चुराचांदपुर और इंफाल में जातीय हिंसा पीड़ितों से मिले पीएम मोदी!

pm-modi-meets-ethnic-violence-victims-manipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर)को मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल का दौरा किया और 2023 में भड़की जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री का मई 2023 के बाद राज्य का पहला दौरा था, जब कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसक टकराव हुआ था। उस हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए, 1,000 से ज्यादा घायल हुए और करीब 60,000 लोग विस्थापित हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड स्थित राहत शिविरों में हिंसा पीड़ितों से संवाद किया। भारी बारिश के चलते उन्हें इंफाल हवाई अड्डे से चुराचांदपुर तक लगभग 65 किलोमीटर की सड़क यात्रा करनी पड़ी। चुराचांदपुर, जो कुकी बहुल क्षेत्र है, हिंसा का मुख्य केंद्र रहा था। यहां स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का पारंपरिक जोमी शॉल और थाडौ कुकी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को उनका पोर्ट्रेट भी भेंट किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। चुराचांदपुर में पीएम मोदी ने 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें मणिपुर अर्बन रोड्स एंड ड्रेनेज एवं एसेट मैनेजमेंट इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (3,600 करोड़ रुपए से अधिक), पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट (2,500 करोड़ रुपए से ज्यादा), मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) प्रोजेक्ट और नौ स्थानों पर कार्यरत महिला छात्रावासों का निर्माण शामिल है।

दोपहर बाद पीएम मोदी इंफाल पहुंचे, जहां उन्होंने मैतेई बहुल इलाकों के लोगों से भेंट की और कांगला फोर्ट कॉम्प्लेक्स में आंतरिक रूप से विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनीं। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इंफाल में उन्होंने 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपुर की जनता ने बेहद कठिन समय झेला है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि राज्य को शांति, विकास और विश्वास की नई राह पर आगे ले जाया जाए।

यह भी पढ़ें:

SIR केस पर चुनाव आयोग का हलफनामा, सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज करने की मांग!

नेपाल में हालात होने लगे सामान्य, कर्फ्यू हटने से शुरुवात!

मैं साथ हूं, मणिपुर के सभी संगठन शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर सपने पूरे करें : पीएम नरेंद्र मोदी

Exit mobile version