गुजरात पहुंचे PM मोदी, दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी मां से मिले  

5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान पीएम अहमदाबाद में डालेंगे वोट  

गुजरात पहुंचे PM मोदी, दूसरे चरण के मतदान से पहले अपनी मां से मिले  

गुजरात में कल यानी 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। इससे पहले पीएम मोदी  गुजरात में वोट डालने के लिए गुजरात पहुंचे और अपनी माता से मुलाक़ात की। पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन के आवास पर मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। जहां वे पीते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि  सोमवार को गुजरात में दूसरे चरण का मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसम्बर को हुआ था। जिसमें 60% मतदान  हुआ था। अब दूसरे चरण का मतदान  पांच दिसंबर को होगा। दूसरे चरण का चुनावी शोर थम चुका है।  जिसमें सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी थी। इस बीच पीएम मोदी अहमदाबाद में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने एक दिसंबर को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।

 

पीएम मोदी का यह रोड शो अहमदाबाद से नरोदा तक यह रोड शो किया था। जिसमें पीएम मोदी  कार की खुली छत से अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। बताते चलें कि पहले फेज में  89 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। वहीं, दूसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। जिसका नतीजा आठ दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें               
       

मुस्लिम महिलाओं को चुनाव में टिकट देना इस्लाम विरोधी: शाही इमाम   

अनोखा समर्थन: USA में गुजरात चुनाव के समर्थन में दौड़ी कारें, लहराया तिरंगा  

Exit mobile version