25 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमराजनीतिधार में पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: "ये नया भारत...

धार में पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है”

पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया।

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश के धार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है, बल्कि दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर भारत की सख्त नीति दोहराते हुए कहा, “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 17 सितंबर के ऐतिहासिक महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इसी दिन भारतीय सेना ने सरदार पटेल की इच्छाशक्ति के तहत हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है, ताकि आने वाली पीढ़ियां सेना के शौर्य और भारत की एकता के इस उदाहरण को याद रखें।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है। पीएम मोदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो।” उन्होंने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को घटाने की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र किया और बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंच चुका है और 19 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में जमा किए गए हैं।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगी, किसानों को उचित दाम दिलाएगी और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अदानी की AI किरदार के वीडियो से साधा निशाना!

पटना हाईकोर्ट के कांग्रेस को आदेश, पीएम मोदी की मां का AI वीडिओ हटाया जाए !+

लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भेजी हस्ताक्षरित जर्सी !

जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं, बोलीं, “उनका दृढ़ संकल्प प्रेरणा का स्रोत”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें