29 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियातेलंगाना में पीएम मोदी ने क्यों की सीएम योगी की तारीफ, जानिए...

तेलंगाना में पीएम मोदी ने क्यों की सीएम योगी की तारीफ, जानिए वजह

Google News Follow

Related

पीएम मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस दौरान कहा कि सीएम योगी सारे मिथकों को तोड़ दिया। और अब वह दूसरी बार राज्य की गद्दी संभाल रहे हैं। पीएम मोदी ने राज्य मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को निशाने पर लिया।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में इसलिए आंदोलन नहीं हुआ की एक ही परिवार जनता के सपनों से खिलवाड़ करे। वे अंधविश्वासी हैं। उन्होंने कहा कि मै उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को तेलंगाना की धरती से धन्यवाद कहना चाहता हूं। किसी व्यक्ति ने उनसे कहा था कि उस स्थान पर न जाएं। लेकिन, सीएम योगी ने कहा कि मई विज्ञान में विश्वास करता हूँ और वे उस स्थान पर गए जहां उन्हें जाने से मना किया गया था। इतना ही नहीं अब दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसा कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में जाने वाले सीएम दोबारा सत्ता में नहीं लौटे। लेकिन सीएम योगी ने इस मिथक को तोडा उन्होंने नोएडा का दौरा भी किया और दूसरी बार सत्ता में लौटे भी।

पीएम मोदी ने कहा कि के. चंद्रशेखर राव अंधविश्वासी हैं। उन्होंने कहा कि के. चंद्रशेखर राव अन्धविश्वास को बढ़ावा देते हैं। मालूम हो कि एक पूर्व सांसद ने आरोप लगाया था कि के. चंद्रशेखर राव अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं। इसी की वजह से उन्होने नवम्बर 2016 में एक नए घर में शिफ्ट हुए थे। यह घर नौ एकड़ में फैला हुआ है। जिसको बनाने में 50 करोड़ रूपये खर्च किये गए।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोग यह देख रहे हैं कि कैसे एक परिवार के लोग करप्शन करते हैं। इन लोगों को गरीबों-मजबूरों से कोई लेना देना नहीं होता है। बल्कि ये जनता के पैसों  से अपनी तिजोरी भरते हैं। उन्होंने कहा कि इनकी  राजनीति केवल इस पर केंद्रित होती है  एक ही परिवार सत्ता की गद्दी पर काबिज होकर जनता को लुटाता रहे है।
बता दें कि, यह दूसरा मौका है जब के.चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी की अगवानी नहीं की बल्कि पूर्व पीएम एच दी देवगौड़ा से मुलाकात में व्यस्त थे। इससे पहले भी के.चंद्रशेखर  फरवरी में कर चुके हैं। के.चंद्रशेखर फिलहाल राष्ट्रीय राजनीति में कदम बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें 

अब काशी और मथुरा की बारी: जगद्गुरु रामभद्राचार्य

​जम्मू-कश्मीर:​​ टीवी​ ​​कलाकार​​ ​की आतंकियों ने ​गोली मारकर ​की ​हत्या

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें