23 C
Mumbai
Sunday, December 22, 2024
होमदेश दुनियाधक्के से घायल सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, राहुल के...

धक्के से घायल सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज!

Google News Follow

Related

संसद में प्रदर्शनों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर नया हंगामा खड़ा हो गया। वहीं लोकसभा में हिस्सा लेने जा रहे विपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा धक्का मारने के बाद दो सांसद चोटिल होने की बात कही जा रही है। दोनों सांसद अस्पताल में भर्ती है।

इस धक्के के कारण में 69 वर्षीय संसद प्रताप चंद्र सारंगी की आंख के पास चोट लगने की बात कही जा रही है। उन्हें संसद भवन परिसर से एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है। वहीं, आईसीयू में भर्ती मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से की बात:

घायल सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात कर पीएम मोदी ने उनका हाल चाल जाना। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी।

घायल सांसदों से मिले केंद्रीय मंत्री:

वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता प्रताप सारंगी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा धक्का मारने को लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा, “प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे…ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया।”

वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने राहुल गांधी की इस हरकत पर इतराज जताते हुए कहा, संसद कोई कुश्ती और शारीरिक ताकत दिखाने का मंच नहीं है। आज संसद के मुख्य द्वार में BJP-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है। राहुल गांधी ने BJP के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया।

यह भी पढ़ें:

America – Pakistan: मिसाइल बनाने वाली 4 संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध, ट्रंप के आते शुरू हुआ खेल!

राहुल गांधी ने मारा धक्का, भाजपा सांसद सीढ़ी से गिरे, डॉक्टर ने बताए हालात गंभीर!

उत्तर प्रदेश: जिया उर रहमान के घर बिजली विभाग का छापा, बिजली चोरी की FIR दर्ज !

राहुल गांधी पर FIR दर्ज:

BJP सांसद बांसुरी ने स्वराज धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई।

बता दें की, लोकसभा संसद के मुख्य द्वारा पर भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन जारी था, वहीं राहुल गांधी द्वारा सांसदों को धक्का देकर गिराने की बात कही जा रही है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,260फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
215,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें