PM मोदी ने लोकप्रियता में दिग्गजों को पछाड़ा, 71 % रेटिंग के साथ शीर्ष पर

PM मोदी ने लोकप्रियता में दिग्गजों को पछाड़ा, 71 % रेटिंग के साथ शीर्ष पर

पीएम मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। एक बार फिर उन्होंने लोकप्रियता में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है। उन्हें दुनिया भर में 71 फीसदी लोग पसंद करते है और वे इसी के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन छठवें स्थान पर है। बता दें कि यह सर्वे मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने किया है जो दुनिया भर के शीर्ष नेताओं की रेटिंग पर नजर पर रखती है।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने एक सूची जारी की है। जिसमें 13 नेताओं को शामिल किया गया है। इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 43 फीसदी रेटिंग के साथ छठवें स्थान पर हैं। इसके बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन टुडो को भी अमेरिका राष्ट्रपति के जितनी रेटिंग दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन को मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने 41 फीसदी रेटिंग से नवाजा है।

बता दें कि इससे पहले भी 2021 में पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सबसे पहले स्थान पर थे। 2020 में भी इसी वेबसाइट ने पीएम मोदी को सबसे अधिक रेटिंग दी थी। उस समय उन्हें  84 फीसदी रेटिंग दिया गया था। लेकिन बाद में यह रेटिंग मई में घटकर 63 फीसदी रह गई।

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस का कहना है कि यह रेटिंग 13 से 19 जनवरी 2022 के बीच जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तय की गई है। वेबसाइट का कहाना है कि यह रेटिंग  उस देश के नागरिकों द्वारा सात दिन के सर्वे पर तय की गई है।
  
ये भी पढ़ें 

अमर जवान ज्योति: राहुल के बयान पर सरकार का पलटवार, जो 7 दशक तक   

पाकिस्तान: लाहौर के अनारकली बाजार में विस्फोट में 3 की मौत 

Exit mobile version