PM मोदी मंगलवार को मोरबी का करेंगे दौरा  

हादसे की जांच एसआईटी ने शुरू की, अब तक नौ लोग गिरफ्तार, पीएम की अहमदाबाद रोड शो भी रद्द     

PM मोदी मंगलवार को मोरबी का करेंगे दौरा  

गुजरात के मोरबी में हुए झूला पुल हादसे की जांच (एसआईटी) विशेष जांच दल ने शुरू कर दी है। इस बीच पीएम मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। जहां वे इस घटना में घायल पीड़ितों से मुलाक़ात करेंगे। पीएम मोदी यहां दोपहर एक बजे के आसपास पहुंचेंगे। पीएम की अहमदाबाद में होने वाला रोड शो भी रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर बने केवल पुल हादसे में मरने वालो की संख्या 141 हो गई है। यह पुल पर्यटक स्थल के तौर पर प्रसिद्ध था। वहीं बताया जा रहा है कि इस पुल की क्षमता 150 की थी 500 लोगों को जाने की कैसे अनुमति दी गई। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष  मारे गए लोगों दो दो लाख और घायलों को पचास हजार रूपये की सहायता देने का ऐलान किया है।

अब वहीं, मंगलवार को पीएम मोदी  मोरबी का दौरा करेंगे और घायलों से मुलाक़ात करेंगे। इससे पहले बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का अहमदाबाद में होने रोड शो रद्द कर दिया गया है।इसके अलावा पेज कमिटी सम्मेलन को भी रद्द कर दिया गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पुल के प्रबंधक  और रखरखाव पर्यवेक्षक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एसआईटी इन लोगों से लापरवाही संबंधी जैसे सवाल उठा सकती है। इस पुल को  मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही खोला गया था।
ये भी पढ़ें

मोरबी पुल हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन समेत इन विदेशी नेताओं ने जताया शोक

मोरबी​ पुल हादसा: लापता बहन की तलाश में भाई,भटकता दर-ब-दर

मोरबी हादसा: बीजेपी सांसद की बहन के परिवार से 12 लोगों की मौत 

​युवाओं ​का उड़दंड? सामने आया पुल गिरने का सीसीटीवी फुटेज

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से नदी में गिरे लोग

Exit mobile version