पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। रिक्रियेश्रल एयर क्राफ़्ट की सहायता से पीएम मोदी के स्वागत में आसामान में “वेलकम मोदी” लिखा। पीएम मोदी का आस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी जापान से पाउआ न्यू गिनी पहुंचे थे जहां उनका यहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने बड़े ही गर्मजोशी के स्वागत किया था। साथ ही एयरपोर्ट पर उन्होंने पीएम मोदी का पैर भी छुआ था। जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है।
#WATCH | ‘Welcome Modi’ spelt by a recreational aircraft’s contrails before the community event in Sydney, Australia. pic.twitter.com/d5KhGm6Nm8
— ANI (@ANI) May 23, 2023
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर सहित के दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मिले। वहीं, अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ भी प्रधानमंत्री मोदी बैठक करेंगे। सिडनी में कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां प्रवासी भारतीय को संबोधित करेंगे। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बानीज भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम की क्षमता 20 हजार की है। जो पूरी तरह से फुल है।
ये भी पढ़ें
लंदन पहुंची NIA, भारतीय दूतावास पर खालिस्तानियों के उपद्रव की करेगी जांच
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर एंथनी अल्बनीज ने किया जोरदार स्वागत
पापुआ न्यू गिनी के PM Marape ने PM मोदी का छुआ पैर, देखें वीडियो