पीएम मोदी का गुजरात में रोड शो

पीएम मोदी का गुजरात में रोड शो

चार राज्यों में शानदार जीत मिलने के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को गुजरात में रोड शो किया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से गांधी नगर स्थित बीजेपी कार्यालय ‘मंगलम’ तक नौ किमी लंबा रोड शो किया। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को चार राज्यों में मिली बड़ी जीत के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई और परिवारवाद ,जातिवाद अपनी बात रखी।

गुजरात बीजेपी का कहना है कि रोड शो में पांच लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। पीएम मोदी ने सुबह ही एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा आज गुजरात निकल रहा हूँ। आज और कल गुजरात के कई कार्यक्रमों में शामिल होना है। उन्होंने आगे लिखा कि आज शाम चार बजे पंचायत महा सम्मेलन को सम्बोधित करूँगा।

मालूम हो कि पिछले साल गुजरात में पूरी तरह बदल गई. नई सरकार की बागडोर भूपेंद्र बघेल को सौंपी गई है। इतना गुजरात की नई सरकार की पूरी कैबिनेट ही बदल गई, पुराने चेहरे बाहर कर दिए गए। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है। यानी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने नौ माह पहले ही शुरू कर दी है। यह भी माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव में प्रचार का मुख्य चेहरा पीएम मोदी ही होंगे।

ये भी पढ़ें

UP की वह सीट जहां से बीजेपी 1967 के बाद से कभी नहीं हारी

पंजाब जीत से ‘अति उत्साहित’ आप गुजरात में ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू करेगी  

Exit mobile version