PM मोदी का नीतीश कुमार पर हमला, मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे, लेकिन… 

पीएम मोदी ने गुरुवार को सांसदों से मुलाकात के दौरान कहा कि नीतीश कुमार सीएम योग्य नहीं थे लेकिन बीजेपी उन्हें वह पद दिया था।

PM मोदी का नीतीश कुमार पर हमला, मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे, लेकिन… 

पीएम मोदी ने गुरुवार को सांसदों से मुलाकात के दौरान बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं थे लेकिन हम लोगों ने उन्हें बनाया। उन्होंने इस बीजेपी का त्याग बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी विधायकों की संख्या बल ज्यादा होने के बावजूद हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। वे इसके योग्य नहीं थे। पीएम मोदी ने इस दौरान पंजाब का भी उदाहरण दिया और कहा कि बीजेपी ने कभी भी पंजाब में मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं की।

पीएम मोदी आजकल लगातार सांसदों से मिल रहे हैं और उनसे संवाद कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के सांसदों से मिले। इस मौके पर पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे उन्हीं जातियों के लोगों से सम्पर्क में न रहे, जिनसे वे आते हैं, उन्हें सभी जाति के लोगों के बीच में जाना चाहिए और उनसे जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती। इसलिए सांसदों को चाहिए की सभी जाति के लोगों  के गरीब और वंचित लोगो जुड़े।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी गुरूवार को बिहार के एनडीए सांसदों से मुलाक़ात की। इसके बाद उन्होंनेदेर शाम हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब,हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सांसदों के साथ बैठक की। पीएम मोदी सांसदों के बीच के जाने के गुर सीखा रहे हैं।  इससे पहले पीएम मोदी बीजेपी सांसदों से मिलकर कर कहा था कि वे केवल राम मंदिर के भरोसे न बैठें। उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए और उनसे संपर्क करना चाहिए।
ये भी पढ़ें     

 

 

अमित शाह ने बताया दिल्ली सेवा बिल क्यों लाए, INDIA पर कसा तंज   

रुद्रप्रयाग में बारिश से भूस्खलन,13 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

Exit mobile version