कांग्रेस को रावण की सेना बताने पर सियासत गरमाई, भाजपा नेता हितेश वाजपेयी का बयान !

कांग्रेस को रावण की सेना बताने पर सियासत गरमाई, भाजपा नेता हितेश वाजपेयी का बयान !

Politics heats up after calling Congress Ravana's army, BJP leader Hitesh Vajpayee's statement in controversy

मध्य प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष के तीखे विरोध पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस को “रावण की सेना” करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी रामपथ पर अग्रसर है। वाजपेयी के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है, और कांग्रेस ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया है।

बीते दिनों कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में राज्य सरकार को कुंभकरण की नींद में बताया था। इस दौरान एक विधायक कुंभकरण बने थे और अन्य विधायकों ने उन्हें जगाने का नाटक किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार घोटालों पर आंखें मूंदे बैठी है और अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा,”हम देख रहे हैं कि विधानसभा में रावण की सेना यानी उमंग सिंघार की टीम कुंभकरण को जगाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उनकी सेना भाजपा सरकार यानी मोहन यादव सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रही है।”

वाजपेयी ने एआई टूल ‘ग्रोक’ का जिक्र करते हुए कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तब 100 से अधिक डकैत सक्रिय थे, जबकि आज मोहन यादव सरकार में एक भी डकैत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह भाजपा सरकार की सुशासन नीति का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें:

सेबी ने भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट पर कसी नकेल, हटाईं 70,000 पोस्ट

नोएडा प्राधिकरण का बजट इस बार 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना

जल सभ्यताओं की जीवन रेखा, इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए बचाना जरूरी : पीएम मोदी

भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा,”भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है और विपक्ष की आवाज दबाने का काम करती है। जब हम जनता के मुद्दे उठाते हैं, तो हमें रावण की सेना कहा जाता है।”

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार टकराव जारी है। कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे उठा रही है, तो भाजपा इसे विपक्ष की राजनीतिक नौटंकी बता रही है। वाजपेयी के इस बयान से सियासी माहौल और अधिक गरमाने की संभावना है।

Exit mobile version