उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा धमाका करते हुए कौशांबी जिले की चैायल विधानसभा से विधायक पूनम पाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी से निष्कासित की गईं पूनम पाल ने अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और अगर उनकी हत्या होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की होगी।
पूनम पाल ने अपने पत्र में याद दिलाया कि उनके पति और पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। आरोप लगाया कि उस वक्त समाजवादी पार्टी ने उनके परिवार का साथ देने के बजाय आरोपियों को संरक्षण दिया। उन्होंने लिखा,“मेरे पति की हत्या दिनदहाड़े हुई और सपा ने अपराधियों को बचाया। आज मुझे धमकियां मिल रही हैं और मुझे भी वही अंजाम भुगतने का डर है।”
पूनम पाल ने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद थी कि अखिलेश यादव अपराधियों के खिलाफ खड़े होंगे, लेकिन सच इसके उलट निकला। उनका आरोप है कि सपा में पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता है, जबकि मुस्लिम नेताओं को फर्स्ट क्लास नागरिक की तरह तवज्जो दी जाती है, चाहे वे अपराधी ही क्यों न हों।
उन्होंने दावा किया कि उनके पति की हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने का काम भाजपा सरकार ने किया। पत्र में लिखा, “अखिलेश यादव ने न्याय दिलाने या हमारे परिवार की गरिमा की रक्षा करने के लिए कुछ नहीं किया। सपा और सैफई परिवार हमेशा हत्यारों के साथ खड़े रहे। केवल भाजपा सरकार के दौर में ही दोषियों को सज़ा मिली।”
पूनम पाल को 14 अगस्त को सपा से पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था की नीति की विधानसभा में प्रशंसा की। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि जब कई वरिष्ठ सपा नेता अतीत में भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन दे चुके हैं, तब सिर्फ उन्हें निशाना बनाकर निष्कासित करना अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण है।
पत्र के अंत में उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की होगी। उन्होंने दोहराया कि वह अति पिछड़ी जाति से आती हैं और न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगी, “मैं न तो डरूंगी और न ही किसी दबाव में झुकूंगी।”
यह भी पढ़ें:
‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाला: राबड़ी देवी पर आरोप तय करने की बहस टली !
ED का छापा: कांग्रेस विधायक के घर से निकली 12 करोड़ नकद और 6 करोड़ की ज्वैलरी!
गुजरात से गाज़ा के नाम पर ठगी करने वाले सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश!



