प्रमोद सावंत ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली 

प्रमोद सावंत ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली 
गोवा में सोमवार को प्रमोद सावंत ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रमोद सावंत ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में  राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने उन्हें सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौके पर उपस्थित थे।
 मालूम हो कि प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बनाए गए थे। प्रमोद सावंत के नेतृत्व में 2022 में हुए गोवा विधानसभा में  बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की। 40 सीटों वाले गोवा में  बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर थी। बहुमत के लिए बीजेपी को 21 सीटों की जरुरत थी।

जिसको बीजेपी ने 2 एमजीपी और तीन निर्दलीयों के सहयोग से सरकार बनाने का दावा किया।बताते चले कि इस चुनाव में कांग्रेस को 11, आम आदमी पार्टी ने 2, एमजीपी ने दो और तीन सीटों पर निर्दलियों ने कब्ज़ा जमाया। वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ आठ विधायकों में भी मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें  विश्वजीत राणे, नीलेश कैबराल, मॉविन गोडिन्हो, सुभाष सिरोडकर रवि नायक, गोविन्द गौड़े , रोहन खूंटे और अतानासियो मोनसराते शामिल हैं।

ये भी पढ़ें 

 

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ ले जाया गया   

मुस्लिम युवक की हत्या पर CM योगी ने जताया दुःख, जांच के आदेश   

Exit mobile version