इस सवाल पर कि तेज प्रताप यादव भी पीले रंग की टोपी पहन रहे हैं इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, “आपको पूरा बिहार पीली टोपी में नहीं दिख रहा है? जिस बस में बैठकर नीतीश कुमार प्रचार करने वाले हैं वो भी पीली है|
बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी के लोगो की बात की जाए या फिर गमछे की, यह सब पीला ही है| प्रचार वाले वाहन भी पीले रंग के ही हैं| अब जब तेज प्रताप पीली टोपी में नजर आ रहे हैं और नीतीश कुमार ने भी प्रचार के लिए पीले रंग की बस मंगवाई है तो पीके ने सवालों का जवाब देते हुए अब चुटकी ली है|
बातचीत के क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल किसी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी| सरकार की हालत क्या है कि वो भाजपा के अध्यक्ष हैं और पता नहीं कौन से थाने में केस किए हैं कि आज तक पुलिस को मेरे पास आने की हिम्मत नहीं हुई|अब भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने थाने में आवेदन दिया है| एफआईआर दर्ज करना नहीं करना पुलिस का काम है|
प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर भी हमला किया| कहा, “सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय का किस्तों में पर्दाफाश किया जाएगा| कायदे से बताया जाएगा|”
डेकाथलॉन भारत में स्थानीय सोर्सिंग तिगुना करेगा, 3 लाख रोजगार होंगे!



