प्रधानमंत्री ने ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का किया उद्घाटन!, 9 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम!

जब इरादे नेक होते हैं तो नतीजे भी संतोष देने वाले होते हैं|गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है| हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें|

प्रधानमंत्री ने ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का किया उद्घाटन!, 9 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम!

When-the-intentions-are-good-the-results-are-also-satisfying.-PM-Modi-said-at-the-Gramin-Bharat-Mahotsav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी में स्थित भारत मंडपम में ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का उद्घाटन किया| इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से ही केंद्र सरकार लगातार, हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगी हुई है|इसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं, क्योंकि जब इरादे नेक होते हैं तो नतीजे भी संतोष देने वाले होते हैं|यह कार्यक्रम 9 जनवरी तक चलेगा|

हमारा विजन है, भारत के गांव के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो, इसलिए हमने गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया|’पीएम मोदी ने कहा, ‘गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की प्राथमिकता है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की ग्रामीणों के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं| दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है|  बता दें की दुनिया में डीएपी का दाम बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है, लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का दाम स्थिर रखा है| हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं|’

कृषि के अलावा भी हमारे गांव में अलग अलग तरह के पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े हुए कितने ही लोग काम करते हैं| ग्रामीण इकोनॉमी और लोकल इकोनॉमी में इनका बड़ा योगदान रहा है, लेकिन पहले इनकी भी उपेक्षा हुई| पहले की सरकारों ने एससी-एसटी और ओबीसी की आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया|

जिसका नतीजा यह रहा कि गांव से पलायन होता रहा, गरीबी बढ़ती रही, गांव और शहर के बीच की खाई बढ़ती रही, जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है| जो इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है|

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

Exit mobile version