प्रधानमंत्री मोदी पंजाब दौरे पर, किया विकास कार्यों का उद्घाटन!

पंजाब दौरे पर उनके द्वारा विकास कार्यों का उद्धघाटन और लोकार्पण किया जायेगा| इसके साथ ही वे लगभग 14,345 करोड़ रूपये की नयी विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन और 2, 675 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्धघाटन किया गया|

प्रधानमंत्री मोदी पंजाब दौरे पर, किया विकास कार्यों का उद्घाटन!

Prime Minister Modi on Punjab tour today, will inaugurate development works!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं| इसी क्रम में वे आज पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर हैं| पंजाब दौरे पर उनके द्वारा विकास कार्यों का उद्धघाटन और लोकार्पण किया| इसके साथ ही वे लगभग 14,345 करोड़ रूपये की नयी विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन और 2, 675 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का वर्चुअल उद्धघाटन किया गया|

बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी 939 करोड़ रूपये की बजट से समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा तक 13 किमी लंबे एलिवेटेड हाइवे का उद्धघाटन किया गया| वही 918 करोड़ की बजट वाला मलोट से अबोहर साधुवाली सेक्शन हाईवे नंबर 62 और सात का उद्धघाटन किया गया|

बता दें कि इसकी लंबाई 65 किमी है| 367 करोड़ रूपये की बजट से निर्माण हुए 22.5 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 और सतलुज नदी पर 124 करोड़ की बजट से बने चार लें वाले रेलवे ओवर ब्रिज सहित 327 करोड़ रुपये की बजट से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। बता दें इन सभी परियोजनाओं पर 2675 करोड़ रुपये का बजट लगा हुआ है।

गौरतलब है कि अनिल सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 11,670 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसमें 31 किमी लंबा अंबाला-चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड सपुर से लालड़ू, 31 किमी लंबा ब्यास-मेहता-बटाला से डेरा बाबा नानक के साथ ही साथ 30 किमी लंबा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे आदि को शामिल किया गया हैं।

यह भी पढ़ें-

चुनावी चंदा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसीबीआई को लगाई फटकार!

Exit mobile version