कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की आतंकियों को चेतावनी!

पाकिस्तान के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे, वही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को चेतावनी भी दी है|वे कारगिल विजय दिवस पर कारगिल से बोल रहे थे|

कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की आतंकियों को चेतावनी!

narendra-modi-in-kargil-vijay-diwas-pakistan-hasnt-learned-anything-from-history

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासियों से बातचीत की|इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की|उन्होंने यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे, वही पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को चेतावनी भी दी है|वे कारगिल विजय दिवस पर कारगिल से बोल रहे थे|

“कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि देश के लिए किया गया बलिदान अमर है। दिन, महीने, साल, सदियाँ बीत जाती हैं, हालात बदल जाते हैं, लेकिन देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमर होते हैं। यह देश हमारी सेना के वीरों का सदैव आभारी रहेगा। यह देश उनका आभारी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के दौरान मैं देश के एक सामान्य नागरिक के रूप में हमारे सैनिकों के बीच था|”

“मुझे याद है कि हमारी सेना ने इतनी ऊंचाई पर इतना कठिन युद्ध अभियान कैसे लड़ा था। देश को विजयी बनाने वाले ऐसे सभी वीरों को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। मैं कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को सलाम करता हूं। कारगिल में हमने न केवल युद्ध जीता बल्कि सत्य, धैर्य और शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।”

आतंकवादियों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे: आप जानते हैं कि भारत तब शांति के लिए प्रयास कर रहा था।बदले में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना अविश्वासपूर्ण चेहरा दिखाया​|​लेकिन, सच के सामने झूठ और आतंक हार गये​| पाकिस्तान ने जितनी कोशिश की, उनके सिर काट दिए गए​,लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कोई सबक नहीं सीखा​|

उन्होंने आतंकवाद के माध्यम से प्रासंगिक बने रहने की कोशिश की।आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां से आतंकवादी सीधे मेरी आवाज सुन रहे हैं।’ मैं आतंकियों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे”, उन्होंने इस दौरान चेतावनी भी दी​|

यह भी पढ़ें-

मिटती गुलामी की निशानियां…

Exit mobile version