युवाओं के लिए बजट में कौशल्य विकास को बढ़ावा !

इंटर्नशिप के लिए युवाओं को रुपए 5000 से प्रतिमाह भत्ता मिल सकेगा। इस प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के लागत के हेतु कंपनिया सीएसआर का दस प्रतिशत खर्च पाएंगी। 

युवाओं के लिए बजट में कौशल्य विकास को बढ़ावा !

Promotion of skill development for youth in the budget!

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने पेश किए बजट में भविष्य में तरुणों के कौशल्या विकास और रोजगार निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है। बजट के अनुसार देश में अगले पांच साल में 4.1 करोड़ रोजगार निर्माण किए जायेंगे, जिसके लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए विनियोजित किए गए है। 

इसी के साथ युवाओं को रोजगारक्षम बनाने के लिए विशेष कौशल्य विकास पर ध्यान दिया जाएगा, जिसके लिए 1000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्ष में 20 लाख युवाओं के कौशल्य विकास का लक्ष्य रखा गया है। इस कौशल्या विकास के लिए लगभग 1.48 करोड़ रुपए का विनियोजन किया गया है। 

 इसी के साथ पहली बार रोजगार के लिए उपलब्ध होने वाले तरुणों को लंपसम वेतन देने की योजना की जाएगी, जिसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का उपयोग करते हुए तरुणों के बैंक अकॉउंट में पैसे दाल दिए जायेंगे। युवाओं को वास्तविकता का अनुभव करने के लिए बड़े स्तर पर इंटर्नशिप देने की योजना चलाई जाएगी। जिसमें इंटर्नशिप के लिए युवाओं को रुपए 5000 से प्रतिमाह भत्ता मिल सकेगा। इस प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के लागत के हेतु कंपनिया सीएसआर का दस प्रतिशत खर्च पाएंगी। 

इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा सरकार कौशल्य विकास, रोजगार, और माइक्रो-लघु-माध्यम उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। 

यह भी पढ़ें-

बजट से महिलाओं के लिए क्या ?

Exit mobile version