आप सांसद राघव चड्ढा लंदन में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में एक खास चर्चा में हिस्सा लेंगे, जिसका नाम है, ‘भारत एक बहुध्रुवीय दुनिया में’। इस चर्चा में वे भारत की रणनीतिक आजादी, दुनिया में बढ़ते प्रभाव और भारत की ग्लोबल नॉर्थ और साउथ के बीच एक पुल यानी ब्रिज की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे।
‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस के आमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ”मैं ब्रिज इंडिया और इंडिया वीक 2025 का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस भारत के भविष्य को आकार देने का एक शानदार मंच है।
उन्होंने कहा, ”दुनिया की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक हालात बदल रहे हैं, और भारत विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। जब बाकी देश व्यापार और सप्लाई चेन को मजबूत करने के बारे में सोच रहे हैं, तब भारत और ब्रिटेन के पास अपने रिश्तों को और बेहतर करने का यह शानदार मौका है।
यूके के मशहूर थिंक टैंक ब्रिज इंडिया की तरफ से हर साल आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस इंडिया वीक में 1,100 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं, जिनमें नीति निर्माता, उद्योगपति, इनवेस्टर्स, एकेडमिक्स और भारतीय मूल के लोग होते हैं। वहीं, पिछले कई सालों के दौरान इस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े दिग्गज और जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।
इससे पहले इसी महीने राघव चड्ढा को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित ‘पूर्व का दावोस’ नाम से मशहूर प्रतिष्ठित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 में मुख्य वक्ता के तौर पर भी आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने पहलगाम में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले की ग्लोबल मंच पर कड़ी निंदा की थी। साथ ही, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सही ठहराते हुए भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी।



