27 C
Mumbai
Thursday, January 8, 2026
होमदेश दुनियाराघव चड्ढा को लंदन में 'आइडियाज फॉर इंडिया' कॉन्फ्रेंस का मिला न्योता! 

राघव चड्ढा को लंदन में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस का मिला न्योता! 

इस अहम कॉन्फ्रेंस में भारत के आर्थिक विकास और दुनिया में उसकी भूमिका पर गहरी चर्चा होगी। इसमें कई पॉलिसी मेकर्स और भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन शामिल होंगे।  

Google News Follow

Related

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा को प्रतिष्ठित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। यह यूके के प्रसिद्ध थिंक टैंक ‘ब्रिज इंडिया’ द्वारा 30 मई को रॉयल लैंकेस्टर, लंदन में आयोजित की जाएगी। यह कॉन्फ्रेंस इंडिया वीक का प्रमुख हिस्सा है।
इस कॉन्फ्रेंस में सांसद राघव चड्ढा बतौर स्पीकर शामिल होंगे। इस अहम कॉन्फ्रेंस में भारत के आर्थिक विकास और दुनिया में उसकी भूमिका पर गहरी चर्चा होगी। इसमें कई पॉलिसी मेकर्स और भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन शामिल होंगे।

आप सांसद राघव चड्ढा लंदन में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में एक खास चर्चा में हिस्सा लेंगे, जिसका नाम है, ‘भारत एक बहुध्रुवीय दुनिया में’। इस चर्चा में वे भारत की रणनीतिक आजादी, दुनिया में बढ़ते प्रभाव और भारत की ग्लोबल नॉर्थ और साउथ के बीच एक पुल यानी ब्रिज की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे।

साथ ही, वे भारत की हाल की उपलब्धियों, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी के अलावा डिफेंस और डिप्लोमेसी में मिली सफलताओं के अलावा तकनीक व युवा नेतृत्व के योगदान पर भी बात करेंगे।

‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस के आमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ”मैं ब्रिज इंडिया और इंडिया वीक 2025 का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ कॉन्फ्रेंस भारत के भविष्य को आकार देने का एक शानदार मंच है।

मुझे खुशी होगी कि मैं इस आयोजन में अपने विचार साझा कर सकूं और भारत के विकास और उसकी वैश्विक भूमिका पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्साहित हूं।”

उन्होंने कहा, ”दुनिया की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक हालात बदल रहे हैं, और भारत विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। जब बाकी देश व्यापार और सप्लाई चेन को मजबूत करने के बारे में सोच रहे हैं, तब भारत और ब्रिटेन के पास अपने रिश्तों को और बेहतर करने का यह शानदार मौका है।

खासकर यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत का यह सही समय है। मैं ‘आइडियाज फॉर इंडिया 2025’ में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम भारत के विकास के अगले कदम को कैसे बेहतर बना सकते हैं।”

यूके के मशहूर थिंक टैंक ब्रिज इंडिया की तरफ से हर साल आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस इंडिया वीक में 1,100 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं, जिनमें नीति निर्माता, उद्योगपति, इनवेस्टर्स, एकेडमिक्स और भारतीय मूल के लोग होते हैं। वहीं, पिछले कई सालों के दौरान इस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े दिग्गज और जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।

इनमें ब्रिटेन की डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एंजेला रेनर, भारत के पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, शेल के पूर्व चेयरमैन लॉर्ड जॉन ब्राउन के अलावा यूके हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य और हाउस ऑफ लॉर्ड्स शामिल रहे हैं।

इससे पहले इसी महीने राघव चड्ढा को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित ‘पूर्व का दावोस’ नाम से मशहूर प्रतिष्ठित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 में मुख्य वक्ता के तौर पर भी आमंत्रित किया गया था। जहां उन्होंने पहलगाम में हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले की ग्लोबल मंच पर कड़ी निंदा की थी। साथ ही, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सही ठहराते हुए भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें-

कमेंट किया तो पूरा करूंगा, एयर चीफ का पाक को इशारा! 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,474फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें