24 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमराजनीतिराहुल और मेधा पाटकर की फोटो: BJP ने कहा -कांग्रेस विकास विरोधी 

राहुल और मेधा पाटकर की फोटो: BJP ने कहा -कांग्रेस विकास विरोधी 

 मेधा पाटकर नर्मदा बांध परियोजना का किया था विरोध  

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर सवाल उठाकर राहुल गांधी ने लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं। इस बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वे मेधा पाटकर के कंधों पर हाथ रखे उनसे बात कर रहे हैं। यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने की हैं इसके बाद बीजेपी ने इसे गुजरात और गुजरातियों का विरोध बताया है। बीजेपी का कहना है कि गुजरात के लोग जान गए हैं कि राहुल गांधी और मेधा पाटकर गुजरात के विरोधी हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी 19 नवंबर से गुजरात में धुआंधार प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि पखवाड़े भर में पीएम मोदी लगगभग 25 रैलियां करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस तस्वीर को ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस और राहुल गाँधी ने बार बार गुजरातियों के साथ दुश्मनी दिखाई है। उन्होंने भारत जोड़ो के साथ मेधा पाटकर को जोड़कर यह दिखा दिया कि वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो गुजरातियों को दशकों तक पानी से वंचित रखा।  गुजरात इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं, गुजरात के पूर्व सीएम ने एक ट्वीट किया है ,जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेधा पाटकर ने  नर्मदा परियोजना में रोड़े अटकाएं। उन्होने इसका विरोध किया और गुजरात का विकास नहीं होने दिया। वहीं ,अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कर यह बाता दिया कि वह विकास विरोधी है। यह कांग्रेस का असली चेहरा है जो सामने आ गया  है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होने लिखा है कि 19 नवंबर को गुजरात के वलसाड में एक रैली को सम्बोधित करूंगा। उन्होंने आगे लिखा कि हमारे विकास के बेहतरीन ट्रैक को देखते हुए पूरा गुजरात बीजेपी का समर्थन कर रहा है

ये भी पढ़ें 

 

ओडिशा के सरकारी स्कूल में रैगिंग: लड़की को कराया जबरन किस  

​छत्तीसगढ़: कासमुंडा थर्राया! जोरदार धमाके से नागरिकों में दहशत​ ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें