22 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमराजनीतिविदेश में राहुल गांधी ने फिर की भारतीय चुनाव व्यवस्था की बुराइयां,...

विदेश में राहुल गांधी ने फिर की भारतीय चुनाव व्यवस्था की बुराइयां, दोहराया ‘वोट चोरी’ का नैरेटिव

भाजपा का पलटवार

Google News Follow

Related

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलने के इरादे से भारत की चुनावी और संस्थागत व्यवस्था पर फिर एक बार आरोप किए। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की संस्थाओं पर व्यापक स्तर पर कब्जा किया जा रहा है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल के करीबी लोगों को संरक्षण मिल रहा है।

हर्टी स्कूल में पिछले सप्ताह आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमारे देश के संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से हमला हो रहा है। हमारे संस्थागत ढांचे पर व्यापक कब्जा किया गया है।” उन्होंने आगे दावा किया, “हमारी खुफिया एजेंसियों, ईडी और सीबीआई को हथियार बना दिया गया है। ईडी और सीबीआई के पास भाजपा के खिलाफ शून्य मामले हैं और लगभग सभी राजनीतिक मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जो उनका विरोध करते हैं।”

पिछले सप्ताह जर्मनी के पांच दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यदि कोई कारोबारी कांग्रेस का समर्थन करता है, तो उसे धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्थाएं अब उस तरह से काम नहीं कर रही हैं, जैसा उन्हें करना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने विदेश में रहकर दावा किया की कांग्रेस ने देश की संस्थागत व्यवस्था को बनाने में भूमिका निभाई और पार्टी ने इसे कभी अपनी संस्था नहीं, बल्कि देश की संस्था माना। लेकिन भाजपा इसे इस तरह नहीं देखती। वे संस्थागत ढांचे को अपनी संपत्ति मानते हैं और राजनीतिक शक्ति बनाने के औजार के रूप में इस्तेमाल करते हैं।”

राहुल गांधी के अनुसार लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और इसका मुकाबला करना जरूरी है। वहीं कांग्रेस की देश में अगली योजना पर हल्के स्वर में खुलासा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हम विपक्षी प्रतिरोध की एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो सफल होगी। हम भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि भारतीय संस्थागत ढांचे पर उनके कब्जे से लड़ रहे हैं। भारत में इसका अर्थ यूं लिया जा रहा है की, भाजपा के साथ साथ हर संवैधानिक और वैधानिक संस्था के खिलाफ विपक्ष अपने नैरेटिव लेकर कूद सकता है।

दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए दावा किया कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में धांधली करके कराए गए। उन्होंने कहा, “हमने तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीते हैं। हम भारत में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। हमने स्पष्ट रूप से दिखाया है कि हमने हरियाणा चुनाव जीता था और हमें नहीं लगता कि महाराष्ट्र के चुनाव निष्पक्ष थे।”

साथ ही चुनाव आयोग की बुराई करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के पास हरियाणा में जीत के सबूत हैं और मतदाता सूची में डुप्लीकेट प्रविष्टियों सहित अनियमितताओं को लेकर चुनाव आयोग से उन्होंने जवाब मांगा, लेकिन आयोग से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा, “हम मूल रूप से मानते हैं कि भारत की चुनावी मशीनरी में समस्या है।”

यहाँ एक बात बता दें की, राहुल गांधी की हर एक प्रेस कॉन्फरेंस के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के हर एक आरोप का खुले मंच से खंडन किया है। साथ ही राहुल गांधी से आधिकारिक तौर पर लिखित में आरोप देने और सबूत पेश करने के लिए बार बार पूछा गया है, हालांकि नेता प्रतिपक्ष का कहना है की वह इसी प्रकार माध्यमों में आकर स्वछंदी आरोप लगाना ही दोष सिद्धी है। उनकी भाषा में, ‘मैं सांसद हूं, मैंने संविधान की शपथ ली है। यह में जो कह रहा हूं यही आरोप के तौर पर देखा जाना चाहिए।’

दौरान कांग्रेस सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियों को ही आगे बढ़ाया है और कोई नई दिशा नहीं दी। उनके अनुसार, मोदी सरकार का आर्थिक मॉडल अब एक “डेड एंड” पर पहुंच चुका है और परिणाम देने में असमर्थ है।

राहुल गांधी के विदेश में बैठकर की गई बयानबाजी पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सवाल उठाया कि क्या कोई व्यक्ति जो  वास्तव में भारत से प्रेम करता है देश की विफलता की कामना करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने वैचारिक संरक्षक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और विदेश जाकर भारत-विरोधी ताकतों को एकजुट कर रहे हैं।

वहीं, भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विदेश जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने सवाल किया, “वे इससे क्या हासिल करना चाहते हैं? वह आज भी एक बच्चे की तरह व्यवहार करते हैं, नेता की तरह नहीं।”

यह भी पढ़ें:

न्यू-ईयर सेलिब्रेशन्स में ‘बिंज ड्रिंकिंग’ क्यों है ज्यादा खतरनाक? डॉक्टरों की चेतावनी

विदेश मंत्री जयशंकर का श्रीलंका दौरा, शीर्ष नेतृत्व से अहम बातचीत! 

गुजरात: 2 जनवरी से अहमदाबाद पोलो टूर्नामेंट की होगी शुरुआत!

पश्चिम बंगाल: मां काली प्रतिमा को किया खंडित, पुलिस कह रही ‘हल्का सा नुकसान’ हुआ

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,579फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें