राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सियासत गरमाई, भाजपा ने कहा ‘विदेश नायक’

राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सियासत गरमाई, भाजपा ने कहा ‘विदेश नायक’

rahul-gandhi-germany-visit-bjp-congress-political-row

संसद सत्र के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को लेकर बहस तेज हो गई है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा यात्रा का कार्यक्रम साझा किए जाने के बाद भाजपा ने राहुल पर तंज कसा और उन्हें ‘विदेश नायक’ तक कह दिया। वहीं, राहुल की बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाकर  राहुल गांधी की यात्राओं पर सवाल क्यों पूछते हो कह रहीं है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी जर्मनी की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे भारत की वैश्विक भूमिका पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह जर्मन सांसदों, स्थानीय संगठनों और भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। पोस्ट इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूके के महासचिव विक्रम दुहान के नाम से किया गया।

इसी पोस्ट के बाद भाजपा ने राहुल को निशाने पर लेना शुरू किया। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और भारतीय लोकतंत्र को धमकाने के बाद राहुल अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं,“ब्रेक ले रहे हैं।”

वहीं भाजपा नेता शहजाद जय हिंद ने भी हमला बोला। उन्होंने लिखा, “विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वो बेहतर कर सकते हैं विदेश जाना।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब संसद 19 दिसंबर तक चल रही है, तो राहुल 15–20 दिसंबर के बीच जर्मनी यात्रा पर क्यों रहेंगे?

राहुल गांधी पर हो रहे हमलों के बीच प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल का “आधा हिस्सा विदेश यात्राओं में बिताया है।” उन्होंने सवाल उठाया, “जब पीएम पर सवाल नहीं उठता, तो राहुल गांधी पर क्यों?” हालांकि राहुल गांधी संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर क्यों जा रहें है इस बात का जवाब कांग्रेस की ओर से नहीं दिया गया।

राहुल की जर्मनी यात्रा पर शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक वर्चस्व और संवाद की परिधि से बढ़कर संसद सत्र में अनुपस्थिति पर केंद्रित हो गया है, जिस पर दोनों दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार को मारी आंख, वीडियो वायरल

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल!

लाल किला ब्लास्ट मामला: NIA ने बारामुला के डॉ. बिलाल नसीर को किया गिरफ्तार

Exit mobile version