26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमराजनीतिविदेश जाने के बजाय आनंद विहार रेलवे पर राहुल गांधी का "राजनीति सैर"  

विदेश जाने के बजाय आनंद विहार रेलवे पर राहुल गांधी का “राजनीति सैर”  

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे पर कुलियों की लाल शर्ट और बिल्ला के साथ गप्पे मारते हुए पहियेदार बैग (टाली बैग) को सिर पर उठाये हुए थे।

Google News Follow

Related

राहुल गांधी एक बार फिर “राजनीति सैर” पर दिखाई दिए। इस बार वे विदेश जाने के बजाय दिल्ली के आनंद विहार रेलवे पर कुलियों की लाल शर्ट और बिल्ला के साथ गप्पे मारते हुए पहियेदार बैग (टाली बैग) को सिर पर उठाये हुए थे। यह देश  और उस कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य की बात है जिसको यह समझ में नहीं आता है की किस चीज को सिर पर रखना है और किस चीज खींच ले जाना है। यह शख्स पीएम पद का दावेदार है। क्या जनता को ऐसा पीएम चाहिए जो कुछ समझने और समझाने में नाकाम हो। इतना ही नहीं, राहुल गांधी केवल इन कुलियों के बीच फोटो खिचाने गए थे। उन्होंने सत्ता में लौटने पर कुलियों के लिये क्या योजना लाएंगे या क्या करेंगे यह नहीं बताया।

rahul gandhi in coolie look at anand vihar railway station 3

कुलियों के कपड़ों वाली फोटो खुद राहुल गांधी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। सबसे बड़ी बात तो यह कि राहुल गांधी टॉली बैग उठाये मुस्करा रहे हैं। यह कुलियों से पूछा जाना चाहिए कि जब वे यात्रियों के सामान सिर पर उठाते हैं तो क्या वे मुस्कराते हैं। या अपने गमछे से पसीना पोछते नजर आते हैं।यूथ कांग्रेस ने  राहुल गांधी की फोटो शेयर की और लिखा कि ” सारी दुनिया का बोझ अपने माथे पर उठाने वालों के दिल का बोझ हल्का करने राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे।”सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी सबसे बड़ा बोझ कांग्रेस के लिए बने हुए हैं। जिसके भार से कांग्रेस दिन पर दिन अपनी जमीन खोती जा रही है।

rahul gandhi in coolie look at anand vihar railway station 2
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जब आनंद विहार रेलवे पहुंचे तो यहां मौजूद कुलियों ने उन्हें  लाल शर्ट पहने को दी जो कुलियों की ड्रेस होती है। इसके अलावा उनके हाथ पर कुलियों का बिल्ला भी बांधा गया जिसका नंबर 756 था।
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ऐसे लोगों के साथ सैर सपाटा कर चुके जो प्रतिदिन कमा  कर खाते हैं।  उन्होंने इसी साल चंडीगढ़ का सफर तय ट्रक से किया था। इसके बाद जब वे  अमेरिका गए थे तब भी अमेरिकी ट्रक में बैठे थे उससे बातचीत की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की दो पहिया बनाने वाले के  दूकान पर भी गए थे औजार लेकर बाइक ठीक करते देखे गए थे। इसके आलावा उन्होंने हरियाणा में एक खेत में पहुंच गए थे जहां कुछ लोग धान की रोपाई कर रहे थे।बाद में इस खेत में काम करने वाली महिलाओं को सोनिया गांधी ने दिल्ली में बुलाकर उन्हें खाना खिलाया था। यह उस भारतीय नेता की कहानी है जो सोने का चमच लेकर पैदा हुआ और संसद में अपनी बात करके चला जाता है और सामने वाले नेता की बात नहीं सुनता है। यह जनता को तय करना चाहिए कि राहुल गांधी को ऐसे ही “राजनीति सैर” पर भेजते रहे है।

ये भी पढ़ें 
 

अलौकिक है आदि शंकराचार्य की 108 फीट की ऊंची प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ़ वननेस”

भारत-कनाडा तनाव के बीच खालिस्तानी सुक्खा की हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी     

क्या ओवैसी-जलील महिला विरोधी हैं? महिला आरक्षण विधेयक पास

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें