राज ठाकरे ने की औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त करने की मांग ?

औरंगजेब के मकबरे के ध्वस्त करने की बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार भी चौकन्नी हो गयी है|

राज ठाकरे ने की औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त करने की मांग ?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा को माविआ की शिवसेना सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया था|एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस मामले को लेकर जमकर किरकिरी भी हुई| हिंदुत्व विरोधी छवि को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे सरकार पर विपक्षी दलों की ओर से हमला किया जा रहा है|

महाराष्ट्र में अभी लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा विवाद अभी शांत ही नहीं हुआ था कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को ध्वस्त करने को कहा गया है| गौरतलब है कि औरंगजेब का यह मकबरा तब चर्चा में आया, जब ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओबैसी ने मकबरा का दौरा किया था|

मनसे प्रमुख के औरंगजेब के मकबरे के ध्वस्त करने की बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार भी चौकन्नी हो गयी है|  औरंगाबाद के इस मकबरे के बाहर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्यटकों/आगंतुकों के लिए प्रवेश भी रद्द कर दिया गया है। वही, दूसरी ओर मनसे के प्रवक्ता गजानन काले ने शिवसेना से पूछा कि शिवसेना सुप्रीमों बाल ठाकरे ने सामना से कहा था कि मकबरा गिरा दिया जाना चाहिए, लेकिन यह अभी भी क्यों है|

महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए काले ने कहा कि औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा प्रदान करने से हमारे घावों पर नमक छिड़कने जैसा है|उन्होंने शिवसेना को इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि औरंगजेब ने  संभाजी राजे (शिवाजी के पुत्र) को बेरहमी से प्रताड़ित किया।उन्होंने ही हमारे स्वराज को रौंदने की कोशिश की थी और फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि औरंगजेब की प​​हचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ें-

गुजरात में नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 की मौत, मुआवजा का ऐलान 

Exit mobile version