31 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra: राज ठाकरे ने कहा - 'तैयार रहें हिंदू, सरकार को अल्टीमेटम

Maharashtra: राज ठाकरे ने कहा – ‘तैयार रहें हिंदू, सरकार को अल्टीमेटम

तीन मई तक सभी लाउडस्पीकर मस्जिद से हटने चाहिए, हमारी तरफ से कोई तकलीफ़ नहीं होगी| "

Google News Follow

Related

पिछले दिनों मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले बयान को लेकर चर्चा में रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने एक बार फिर इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है| राज ठाकरे ने कहा है कि, देश भर के सभी हिंदुओं से मेरी विनती है की वो तैयारी में रहें| अगर 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटे, तो जैसे को तैसा जवाब देने की ज़रूरत है| सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हर हाल में होना चाहिए|

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र दिवस यानी 1 मई को औरंगाबाद में मैं एक बड़ी रैली को संबोधित करूंगा| 5 जून को अयोध्या के दौरे पर जा रहा हूं| वहां प्रभु श्री राम के दर्शन करूंगा. उसके बाद इस मामले में आक्रमक तरीके से काम किया जाएगा| पिछले दिनों राज ठाकरे ने मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने का अल्‍टीमेटम देते हुए कहा था क‍ि “नमाज के लिए रास्ते और फुटपाथ क्यों चाहिए? घर पर पढ़िए| प्रार्थना आपकी है, हमें क्यों सुना रहे हो?

अगर इन्हें हमारी बात समझ नहीं आती तो आपकी मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे| राज्य सरकार को हम कहते हैं कि हम इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेंगे| आपको जो करना है करो|” उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि, “ऐसा कौन सा धर्म है, जो दूसरे धर्म को तकलीफ देता है| हम होम डिपार्टमेंट को कहना चाहते हैं कि हमें दंगे नहीं चाहिए| तीन मई तक सभी लाउडस्पीकर मस्जिद से हटने चाहिए, हमारी तरफ से कोई तकलीफ़ नहीं होगी| ”

राज ठाकरे ने रविवार को फिर से मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, पॉलीटिकल रैली के लिए लाउडस्पीकर लगाना है तो पुलिस की इजाजत लेनी पड़ती है और मस्जिदों में दिन​​ में 5 बार नमाज लाउडस्पीकर पर अजान की जाती है इसके लिए कुछ नियम कानून है कि नहीं. इनको कौन इजाजत देता है रोज|

आज तक सब लोग यह बातें बर्दाश्त करते आए हैं, लेकिन अब बहुत हो चुका है| लोगों को समझ जाना चाहिए खासतौर से मुस्लिम समाज को कि यह कोई धार्मिक मामला नहीं है, यह सामाजिक मसला है और इस पर अब फैसला लेना ही होगा|

​​यह भी पढ़ें-

Naxalite free end of 2022: जमीन और आसमान से होगी कार्रवाई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,576फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें